गर्भवती महिला की मौत, पोस्टमार्टम से किया इंकार, समझाने पर मानें परिजन
गर्भवती महिला की मौत, पोस्टमार्टम से किया इंकार, समझाने पर मानें परिजन
कायमगंज/फर्रुखाबाद। सोमवार देर रात अचानक तबीयत बिगड़ने पर एक गर्भवती महिला की मौत हो गई। मौत की खबर से ससुराल और मायके दोनों पक्षों में कोहराम मच गया। शुरू में परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने से इंकार किया, लेकिन प्रशासन की समझाइश पर राजी हुए। कोतवाली क्षेत्र के गऊटोला गांव निवासी महफूज की 30 वर्षीय गर्भवती पत्नी सहजी की सोमवार देर रात हालत अचानक बिगड़ गई। परिजन उसे आनन-फानन पहले एक निजी अस्पताल ले गए। वहां से मना करने पर उसे सीएचसी लाया गया। जहां डॉक्टरों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। यह सुनते ही परिवार के लोगों में चीख-पुकार मच गई। महफूज ने बताया कि उसकी शादी सहजी से दो साल पहले हुई थी। पत्नी गर्भवती थी और रात में अचानक तबीयत खराब होने लगी।
सूचना पर मृतका के पिता परवेज निवासी चिलौली पठान भी अन्य परिजनों के साथ सीएचसी पहुंच गए। दोनों पक्षों की मौजूदगी में माहौल बेहद गमगीन हो गया। सीएचसी प्रशासन की ओर से कोतवाली पुलिस को मेमो भेजकर जानकारी दी गई। मौके पर एसआई सुरजीत कुमार पुलिस फोर्स के साथ पहुंचे। ससुराल और मायके पक्ष शुरू में पोस्टमार्टम नहीं कराना चाहते थे। बाद में मौके पर पहुंचे तहसीलदार विक्रम सिंह चाहर ने दोनों पक्षों को समझाया। काफी मान-मनौव्वल के बाद वे पोस्टमार्टम के लिए तैयार हुए। एसआई ने पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।