Etah News : डीएम प्रेम रंजन चेयरमैन सुधा गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में शौचालय एवं गार्ड रूम का फीता काट उद्घाटन किया
डीएम प्रेम रंजन चेयरमैन सुधा गुप्ता ने कलेक्ट्रेट में शौचालय एवं गार्ड रूम का फीता काट उद्घाटन किया
कलेक्ट्रेट परिसर में आगंतुक फरियादियों और सुरक्षा कर्मियों को मिलेगी सहूलियत
एटा। एटा नगर पालिका परिषद द्वारा स्वच्छता एवं नागरिक सुविधाओं के सुदृढ़ीकरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए आज कलेक्ट्रेट मुख्य गेट संख्या-2 पर 15वें वित्त आयोग अनुदान योजना के अंतर्गत निर्मित 8 सीटर सामुदायिक शुष्क शौचालय एवं गार्ड रूम का उद्घाटन किया गया। यह कार्य मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की प्रेरणा से नगर निकायों में आधारभूत सुविधाओं के विस्तार के तहत पूर्ण कराया गया है। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह व नगर पालिका परिषद एटा की अध्यक्षा सुधा गुप्ता ने संयुक्त रूप से सामुदायिक शौचालय एवं गार्ड रूम का उद्घाटन किया। कार्यक्रम के दौरान अध्यक्षा सुधा गुप्ता ने कहा कि शहर में स्वच्छता, सफाई और बुनियादी सुविधाओं का विस्तार नगर पालिका की प्रमुख प्राथमिकता है।
उन्होंने बताया कि यह सामुदायिक शौचालय आम नागरिकों, खासकर कलेक्ट्रेट में प्रतिदिन आने वाले आगंतुक फरियादियों के लिए अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगा। ड्यूटी पर कार्यरत सुरक्षा कर्मियों को गार्ड रूम का निर्माण होने से सर्दी-गर्मी बारिश के मौसम में सहूलियत मिलेगी। जिलाधिकारी प्रेमरंजन सिंह ने कहा कि स्वच्छ भारत मिशन के अनुरूप जिले में नागरिक की सुविधाओं को निरंतर बढ़ाया जा रहा है तथा इस प्रकार की आधारभूत संरचनाओं से जनता को सीधा लाभ मिलेगा। उन्होंने नगर पालिका द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और शहर को स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित बनाए रखने के लिए निरंतर सहयोग का आह्वान किया। इस अवसर पर पूर्व सदर विधायक प्रजापालन वर्मा, अध्यक्ष प्रतिनिधि एवं पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष पंकज गुप्ता एडवोकेट, अपर जिलाधिकारी प्रशासन सत्यप्रकाश, अपर उप जिलाधिकारी एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद एटा सतीश कुमार, अपर उप जिलाधिकारी श्वेता सिंह, नाजिर सदर चरण सिंह, रत्नेश पांडे, जिला प्रोग्राम मैनेजर स्वच्छ भारत मिशन सुरजीत सिंह, सेनेटरी इंस्पेक्टर नगर पालिका अमित कुमार भारद्वाज, शशि शेखर, मानपाल सिंह वर्मा, राजू वर्मा सहित अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। कार्यक्रम के अंत में नगर पालिका परिषद की ओर से सभी अतिथियों का आभार व्यक्त धन्यवाद ज्ञापित किया गया।