हमलावरों के घर पहुंचा बुलडोजर, आरोपियों को पकड़ने के लिए दिखाना पड़ा बुलडोजर का डर
ककवन के पास रात दरोगा मोहम्मद मुर्तजा से हुई मारपीट में फरार आरोपियों को पकड़ने को पुलिस को बुलडोजर का डर दिखाना पड़ा. पुलिस ने दोनों आरोपितों के घर के बाहर बुलडोजर खड़ा कर दिया. देर शाम एक आरोपी वकील विशाल यादव को गिरफ्तार भी कर लिया गया. दूसरे आरोपी राहुल यादव की तलाश में दबिश दी जा रही है.
मोहम्मद मुर्तजा पीआरवी 0451 ककवन में तैनात हैं. उन्होंने दर्ज एफआईआर में बताया रात आठ बजे ड्यूटी के बाद बिल्हौर गए थे. वहां लौट ही रही थे कि परिचित चन्द्रपुर निवासी दिलीप का फोन आया. वह उनसे कमसान रोड पर मिलने वाले थे. तभी दिलीप ने उन्हें फोन कर बताया अलियापुर चौराहे पर कमसान का राहुल व विशाल यादव अंडे का ठेला लगाने वाले से बदमाशी कर रहे हैं. उनसे भी अभद्रता की. सादे कपड़ों में दरोगा मोहम्मद मुर्तजा दोस्त सचिन के साथ पहुंचे.
यहां राहुल व विशाल ने डंडे से हमला किया था. सचिन व दिलीप भाग निकले लेकिन दोनों दरोगा को पकड़कर पीट डाला था. दरोगा का आरोप है उसका मोबाइल व चार हजार रुपये लूट लिए थे. इंस्पेक्टर बिल्हौर सुरेन्द्र सिंह ने बताया रात से आरोपितों की तलाश की जा रही थी. दोनों के घर के बाहर बुलडोजर खड़ा किया था. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने परिजनों से कहा था आरोपित पकड़े नहीं गए तो मकान के पेपरों की जांच कर धवस्तीकरण कराया जाएगा.
देर शाम पुलिस ने कमसान से विशाल यादव को गिरफ्तार कर लिया. हालांकि देर रात आरोपितों के घर के बाहर से बुलडोजर हटा लिए गए.