तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर: शादी समारोह से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत

Nov 17, 2025 - 21:03
 0  1
तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर: शादी समारोह से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत

तेज रफ़्तार बाइक ने मारी टक्कर: शादी समारोह से लौट रही महिला की दर्दनाक मौत

मैनपुरी 17 नवंबर । अजय किशोर। शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम खारबरी में एक शादी समारोह से लौट रही महिला की सड़क हादसे में मौत हो गई। महिला सड़क किनारे अपने वाहन का इंतज़ार कर रही थी, तभी पीछे से आई एक तेज रफ़्तार बाइक ने उन्हें ज़ोरदार टक्कर मार दी। मृतक महिला की पहचान कुर्रा थाना क्षेत्र के किशनपुर पत्र की निवासी कमलेश कुमारी उर्फ रितु पत्नी जितेंद्र कुमार के रूप में हुई है। वह खारबरी स्थित एक मैरिज होम में दावत खाने आई थीं। हादसा मैरिज होम के ठीक बाहर हुआ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि कमलेश कुमारी की मौके पर ही मौत हो गई। उनके साथ मौजूद उनका चार वर्षीय मासूम बेटा अनुज भी मामूली रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थाना प्रभारी फतेह बहादुर सिंह ने बताया कि टक्कर मारने वाले बाइक सवार को हिरासत में ले लिया गया है। पुलिस ने महिला के परिजनों को भी घटना की जानकारी दे दी है।