एन के एकेडमी मे वालदिवस के शुभ अवसर विभिन खेलकूद कार्यक्रम आयोजित
एन के एकेडमी मे वालदिवस के शुभ अवसर विभिन खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये।
कायमगंज/फर्रुखाबाद। वालदिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय में स्पोर्टस डें मनाया गया। विद्यालय प्रांगण में PG To U.K.G के छात्र -छात्राओं ने विभिन खेलकूद कार्यक्रम आयोजित किये गये। तत्पश्चात् विद्यामंदिर डिग्री कालेज कायमगंज के प्रागंण में किक्रेट प्रतियोगिता,कवड्डी व लांगजम्प आदि खेलकूद संपन्न हुयें। जिसमें आये सभी आगुन्तको ने बढ़चढकर भाग लिया। तत्पश्चात विजेता टीम व उपविजेता टीम को शील्ड एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया गया। स्पोर्टस डें में भाग लेने बालें सभी छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत एवं सार्टिफिकेट देकर सम्मान किया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अनुपम चन्द्र अग्रवाल ने वालदिवस के शुभ अवसर पर विद्यालय के सभी छात्र- छात्राओं को स्पोर्टस की महत्तव एवं उनके उज्जवल भविव्य की कामना की। उपरोक्त कार्यक्रम में विद्यालय प्रबंधक अनुपमचंद्र अग्रवाल एवं मधु अग्रवाल, प्रिसंपल महोदया शिवानी प्रसाद, HOD मोहित दुवे एवं समस्त स्टाफ की उपस्थिति रही।