69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय कुराश प्रतियोगिता 2025–26
69वीं प्रदेशीय माध्यमिक विद्यालयीय कुराश प्रतियोगिता 2025–26,
कायमगंज/फर्रुखाबाद । जिसमें हमारे विद्यालय C.P. विद्या निकेतन इंटर कॉलेज, कायमगंज के 6 छात्रों ने प्रतिभाग किया जिसमें हरगोविंद ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए अंडर 60 किलोग्राम भार में ब्रॉन्ज मेडल प्राप्त कर विद्यालय का नाम गौरवान्वित किया। विद्यालय के प्रबंधक श्री सत्यप्रकाश अग्रवाल, निर्देशिका डॉ. मिथिलेश अग्रवाल एवं प्रधानाचार्य श्री योगेश चंद्र तिवारी ने छात्र के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर हार्दिक बधाई दी। साथ ही विद्यालय के व्यायाम शिक्षक अनिकेत भारद्वाज व रवि शाक्य को भी उनकी सराहनीय भूमिका के लिए बधाई प्रेषित की। उन्होंने कहा कि कायमगंज के छात्र इसी प्रकार खेलों में आगे बढ़ते रहें, यही हमारी आशा है।