25 हजार का इनामिया गेंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
25 हजार का इनामिया गेंगस्टर का आरोपी गिरफ्तार
कासगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट के मुकदमे में वांछित 25 हजार रुपये के इनामी अभियुक्त को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है। पुलिस अधीक्षक कासगंज सुश्री अंकिता शर्मा के निर्देशन और अपर पुलिस अधीक्षक सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई।
क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आँचल चौहान के नेतृत्व में थाना कोतवाली पुलिस ने 10 नवंबर 2025 की देर शाम थाना कासगंज पर दर्ज मुकदमा संख्या 418/2025 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त सुमित कुमार पुत्र ब्रजेशचन्द्र निवासी मोहल्ला जयजयराम गली पल्लेदारान, थाना व जनपद कासगंज को नगर पालिका परिसर स्थित स्टेट बैंक के पास से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद अभियुक्त के विरुद्ध विधिक कार्रवाई करते हुए उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है। गिरफ्तार अभियुक्त सुमित कुमार का आपराधिक इतिहास भी काफी लंबा है। उसके विरुद्ध पूर्व में विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं— आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत है। पुलिस ने बताया कि अपराधियों के विरुद्ध अभियान आगे भी जारी रहेगा।