Farrukhabad News : युवती से हाथ बांधकर दुष्कर्म, राजस्थान भेजी जायेगी एफआईआर की कांपी

Nov 11, 2025 - 19:04
 0  45
Farrukhabad News : युवती से हाथ बांधकर दुष्कर्म, राजस्थान भेजी जायेगी एफआईआर की कांपी

युवती से हाथ बांधकर दुष्कर्म, राजस्थान भेजी जायेगी एफआईआर की कांपी

फर्रुखाबाद। हाथ बांधकर युवती के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में मऊदरवाजा थाना पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया है और अपराध संख्या शून्य पर दर्ज रिपोर्ट की कॉपी आगे की कार्रवाई के लिए राजस्थान पुलिस को भेजी जाएगी। राजस्थान के जिला झुंझुनू थाना उदयपुरवाटी के ब्राह्मणों वाली ढाणी किरोरी रोड, नोहरा नगर पालिका वार्ड 11 की रहने वाली पीड़िता ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी शादी वर्ष 2016 में माता-पिता ने राजस्थान में की थी। 27 अक्टूबर 2025 को वह नौकरी की तलाश में अलीगढ़ रेलवे स्टेशन पर थी, तभी उसे बंटू और महिला मोहरश्री मिले।

दोनों ने नौकरी और शादी का झांसा देकर उसे अपने साथ कासगंज ले गए और 31 अक्टूबर तक सहावर गेट कासगंज स्थित एक्सिस बैंक एटीएम के पास कुलदीप जौहरी के मकान में रखा। पीड़िता के अनुसार, 31 अक्टूबर की शाम सत्यपाल पुत्र नंदराम यादव निवासी सुभानपुर (थाना अछल्दा, जिला औरैया), जवाहरलाल निवासी ग्राम सलेमपुर (थाना मऊदरवाजा, जिला फर्रुखाबाद) और जयबरन पुत्र बेचेलाल निवासी महमदपुर कामराज (थाना नवाबगंज) उसे चार पहिया वाहन से ग्राम सलेमपुर, जवाहरलाल के घर ले गए। वहां सत्यपाल ने उसकी मर्जी के बिना जबरदस्ती मांग में सिंदूर भर दिया और सत्यपाल व जयबरन ने हाथ बांधकर दुष्कर्म किया।

पीड़िता ने बताया कि 2 नवंबर को सत्यपाल उसे ग्राम सुभानपुर (जिला औरैया) बाइक से ले गया और वहां भी उसके साथ गलत काम किया। पांच दिन तक उसे बंधक बनाकर रखा गया। बाद में सत्यपाल, जयबरन व सत्यपाल की पत्नी जूली ने उसका मोबाइल फोन और स्त्रीधन तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच की जा रही है और राजस्थान पुलिस से समन्वय बनाकर आगे की कार्यवाही होंगी |