चीनी मिल में पेराई सत्र की तैयारियां जोरो पर। -प्रधान प्रबंधक ने किया निरीक्षण
चीनी मिल में पेराई सत्र की तैयारियां जोरो पर। -प्रधान प्रबंधक ने किया निरीक्षण
कायमगंज/फर्रुखाबाद। किसान सहकारी चीनी मिल में 16 नवंबर से पेराई सत्र शुरू होने की संभावना है। मिल परिसर में पुराने मशीनों की मरम्मत और नए पार्ट्स लगाने का कार्य तेजी से जारी है। किसान सहकारी चीनी मिल में नए पेराई सत्र की तैयारियां जोरों पर हैं। मिल प्रशासन 16 नवंबर से पेराई शुरू करने की तैयारी में जुटा है। इसको लेकर मिल परिसर में पुरानी मशीनों की मरम्मत और दुरुस्ती का कार्य चल रहा है।
मिल के प्रधान प्रबंधक मोहम्मद शादाब असलम ने शनिवार को मौके का निरीक्षण किया। उन्होंने मरम्मत कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और जहां भी कार्य में कमी दिखाई दी, उसे तत्काल सुधारने के निर्देश दिए। प्रबंधक ने बताया कि इस बार कई मशीनों में नए पार्ट्स लगाए गए हैं ताकि पेराई के दौरान कोई तकनीकी खराबी न आए।