Farrukhabad News : तनाव में आकर महिला ने लगायी गंगा में छलांग
तनाव में आकर महिला ने लगायी गंगा में छलांग
फर्रुखाबाद। तनाव में आकर एक महिला ने गंगा में छलांग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया। गोताखोरों की सूझबूझ सेमहिला को बचा लिया गया। फिलहाल महिला का इलाज लोहिया अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। औरैया जनपद के बिधूना स्थित ट्रांसफार्मर वाली गली निवासी राकेश चंद्र गुप्ता की पत्नी राममोहिनी बीते शुक्रवार को अपनी बेटी साधना, जो कन्नौज जिले के सिकंदरपुर कस्बे में रहती है, के पास आई थीं। मंगलवार सुबह वह अचानक घर से निकलीं और पांचाल घाट पहुंच गईं। वहां पहुंचते ही उन्होंने गंगा नदी में छलांग लगा दी।मौके पर मौजूद कुछ लोगों ने यह दृश्य देखा तो शोर मचाया।
इस बीच घाट पर मौजूद गोताखोरों ने तुरंत नदी में कूदकर महिला को बाहर निकाल लिया। इसके बाद घटना की जानकारी स्थानीय पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और महिला को लोहिया अस्पताल भिजवाया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। पुलिस ने बताया कि महिला मानसिक तनाव में थी, जिसके चलते उसने यह कदम उठाया। उपचार के बाद पुलिस ने महिला को शहर के मोहल्ला गणेश प्रसाद निवासी अमित कुमार गुप्ता के सुपुर्द किया है। फिलहाल डॉक्टरों की देखरेख में महिला का इलाज जारी है।