Farrukhabad News : सड़क सुरक्षा जागरूकता की विद्यार्थियों को दिलायी शपथ
सड़क सुरक्षा जागरूकता की विद्यार्थियों को दिलायी शपथ
फर्रुखाबाद/मोहम्मदाबाद । मंगलवार को मोहम्मदाबाद स्थित एक पब्लिक स्कूल में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। एआरटीओ (प्रवर्तन) सुभाष राजपूत ने विद्यार्थियों को यातायात नियमों और सड़क सुरक्षा उपायों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अक्टूबर 2025 तक जनपद में 397 सड़क हादसों में 246 की मौत व 324 लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट व सीट बेल्ट वाहन चलाना जानलेवा साबित होता है। साथ ही मोबाइल फोन का प्रयोग वाहन चलाते समय न करें।
एआरटीओ ने बताया कि अवयस्क द्वारा वाहन चलाने पर संरक्षक या वाहन स्वामी को मोटर वाहन अधिनियम की धारा 199(क) के तहत 3 वर्ष की जेल और 25 हजार रुपये जुर्माना हो सकता है। कार्यक्रम में 1758 विद्यार्थियों ने सड़क सुरक्षा शपथ ली और वाहनों की फिटनेस जांच में सहयोग का संकल्प लिया। प्रधानाचार्य सुबोध पांडेय ने कार्यक्रम के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों को जिम्मेदार नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। कार्यक्रम में जिला स्काउट मास्टर सुधीर कुशवाहा, ब्लॉक गाइड कैप्टन वीना गौतम, गीता चौहान, अनुराग चतुर्वेदी, विपिन कुमार सहित स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।