Kasganj news सोरों पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आत्महत्या करने जा रहे युवक की बचायी जान

Nov 10, 2025 - 19:11
 0  2
Kasganj news  सोरों पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आत्महत्या करने जा रहे युवक की बचायी जान

थाना सोरों पुलिस ने सूचना पर त्वरित कार्यवाही कर आत्महत्या करने जा रहे युवक की बचायी जान।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला रामचंद्र में पत्नी से हुए विवाद के चलते बंद कमरे में फंदा डालकर करना चाह रहा था आत्महत्या।

पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन में आज दिनाँक 10-11-2025 को थाना सोरों पर सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम नगला रामचंद्र में एक युवक कमरा बन्द कर फाँसी लगाकर आत्महत्या करने की कोशिश कर रहा है, उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जगदीश चन्द्र द्वारा हमराही कर्मचारियों के साथ तत्काल मौके पर पहुंचकर कमरे की कुन्डी-दरवाजा तोड़कर युवक को फाँसी के फन्दे पर लटकने से बचाया गया है। युवक पत्नी के साथ हुई पारिवारिक कलह से झुब्ध होकर आत्महत्या करने का प्रयास कर रहा था जिसे सुरक्षित बचा लिये जाने पर स्थानीय लोगों व परिवारीजनों द्वारा कासंगज पुलिस की प्रशंसा की गयी है। जगदीश चन्द्र प्रभारी निरीक्षक थाना सोरों जनपद कासगंज, उ0नि0 बलवीर सिंह चौकी प्रभारी नगरिया, थाना सोरों जनपद कासगंज, हे0का0 पंकज कुमार थाना सोरों जनपद कासगंज पुलिस अधीक्षक कासगंज द्वारा थाना सोरों पुलिस टीम के इस सराहनीय कार्य हेतु नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करने की घोषणा की गई है।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो