Kasganj News : कक्षा 9 की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी

Nov 10, 2025 - 08:32
 0  2
Kasganj News : कक्षा 9 की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी

कक्षा 9 की छात्रा ने फंदा लगाकर जान दी

कासगंज। अमांपुर। थाना क्षेत्र में शनिवार की रात 9वीं क्लास की छात्रा द्वारा आत्महत्या करने का मामला प्रकाश में आया है। वहीं छात्रा के परिजनों ने पड़ोसी युवक, जो दो बच्चों का पिता है, पर प्रेम प्रसंग में फँसाकर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने छात्रा के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया गया कि मृतका छात्रा का नाम 15 वर्षीय आरती पुत्री भूरे सिंह है, जो अमापुर कोतवाली क्षेत्र के गांव शेरपुर की रहने वाली थी और क्षेत्र के ही श्रीमती फूलवती इंटर कॉलेज में 9वीं क्लास की छात्रा थी।

बताया जाता है कि अमापुर कोतवाली पुलिस को बीती देर रात सूचना मिली कि क्षेत्र के गांव शेरपुर की रहने वाली 15 वर्षीय आरती ने अपने घर के कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतका की बहन ने बताया कि उनके पिता भूरे सिंह दिल्ली में रहकर मेहनत-मजदूरी करते हैं और घर में उनकी मां व बहनें रहती हैं। आरोप है कि उनके 32 वर्षीय पड़ोसी सुभाष पुत्र श्रीनिवास, जो दो बच्चों का पिता है, ने उनकी बहन को प्रेम प्रसंग में फँसा लिया था और आए दिन उसे प्रताड़ित करता था। बीते दिवस भी उसने उनकी बहन के साथ मारपीट की थी। इसी के चलते उनकी बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली।

 अमापुर थाना प्रभारी दिनेश सिंह ने बताया कि एक छात्रा ने अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। छात्रा के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों की ओर से अभी कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने के बाद कार्रवाई की जाएगी। वहीं मृतका की मां रामा देवी, बहन लक्ष्मी, बहन पूजा, बहन कन्हैया, भाई आरव और भाई आलोक का रो-रोकर बुरा हाल है।