Farrukhabad News : बत्तमीज इंस्पेक्टर व दीवान, सिपाही लाइन हाजिर

Nov 8, 2025 - 21:06
 0  43
Farrukhabad News : बत्तमीज इंस्पेक्टर व दीवान, सिपाही लाइन हाजिर

बत्तमीज इंस्पेक्टर व दीवान, सिपाही लाइन हाजिर

फर्रुखाबाद। पुलिस अधीक्षक आरती सिंह ने अनुशासनहीनता करने वाले इंस्पेक्टर, दीवान, सिपाही व आपरेटर को लाइन हाजिर कर दिया। यह चारों कर्मचारी कोतवाली मोहम्मदाबाद में तैनात हैं। अपराध इंस्पेक्टर लक्ष्मी नारायण ने कोतवाली में ही फरियादियों के साथ बदसलूकी की। जबकि दीवान कौशलेंद्र नारायण, सिपाही पवन उपाध्याय एवं सीसीटीएनएस देवेन्द्र कुमार पर कोतवाली में ही आपसी झगड़े के दौरान हाथापाई व गाली गलौज करने के आरोप है। बदसलूकी करने व गाली गलौज करने वीडियो वायरल हुए हैं। किसी भी वीडियो की ईस्ट इंडिया टाइम्स पुष्टि नहीं करता है। एसपी ने इंस्पेक्टर सहित कर्मचारियों की हरकतों को गंभीरता से लिया।

उन्होंने जांच कराए जाने पर कर्मचारियों की हरकतों को गंभीरता से लिया। जांच कराए जाने पर कर्मचारियों को दोषी पाया गया सभी को लाइन भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक विनोद शुक्ला ने बताया कि लाइन हाजिर किए गए कर्मचारियों की आज ही रवानगी कर दी जाएगी।आरोपियों को बिना लिखा पड़ी की दिनों बैठाया जाता है। ऐसे कर्मचारियों के विरुद्ध नकेल कसने की जिम्मेदारी प्रभारी निरीक्षक की होती है लेकिन वह बुराई होने के कारण आंखें मूंद लेते हैं।