अलीगढ़ के सत्यभान बने वर्ष 2025 के पहले “राहवीर” डीएम एसएसपी ने किया सम्मानित

Nov 1, 2025 - 21:22
 0  0
अलीगढ़ के सत्यभान बने वर्ष 2025 के पहले “राहवीर” डीएम एसएसपी ने किया सम्मानित

अलीगढ़ के सत्यभान बने वर्ष 2025 के पहले “राहवीर” डीएम एसएसपी ने किया सम्मानित

अलीगढ़ । मानवता की मिसाल पेश करते हुए अकराबाद क्षेत्र के ग्राम गोपी, जीटी रोड निवासी सत्यभान ने अपने साहस और तत्परता से एक व्यक्ति की जान बचाकर समाज में उदाहरण प्रस्तुत किया है। आपको बता दें कि 23 सितम्बर 2025 को गोपी ओवरब्रिज, जीटी रोड पर एक भीषण सड़क दुर्घटना में कार सवार चार लोगों की जलकर मृत्यु हो गई थी। इस हादसे में जब वाहन आग की लपटों में घिर गया, तो आसपास मौजूद लोग भयवश नजदीक नहीं जा सके। ऐसे में सत्यभान ने अपनी जान की परवाह किए बिना जलती हुई कार से एक व्यक्ति को बाहर निकाला और उसे एम्बुलेंस से जिला अस्पताल भिजवाकर उसकी जान बचाई। सत्यभान के इस साहसिक और मानवीय कार्य की भूरि-भूरि प्रशंसा जिलाधिकारी एवं पुलिस प्रशासन, यातायात विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा की गई।

यातायात माह (01 नवम्बर 2025 से प्रारंभ) के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा सत्यभान को “राहवीर” के रूप में चिन्हित करते हुए 25,000 की धनराशि एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया। सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन प्रवेश कुमार यादव ने बताया कि राहवीर योजना के अंतर्गत यदि कोई व्यक्ति किसी सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्ति को एक घंटे के भीतर अस्पताल पहुंचाकर उसकी जान बचाता है, तो उसे 25,000 का पुरस्कार दिया जाता है। पात्र व्यक्ति आवश्यक औपचारिकताएं पूर्ण कर थाना व मुख्य चिकित्साधिकारी से प्रमाणित रिपोर्ट के साथ परिवहन कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। जिले के सभी अधिकारियों ने मुक्त कंठ से भूरि-भूरि प्रसंशा करते हुए कहा कि सत्यभान का यह कार्य न केवल साहस का प्रतीक है, बल्कि समाज को यह प्रेरणा भी देता है कि किसी संकट में मानवता सबसे बड़ी सेवा है।