Kasganj News : यातायात माह का शुभारंभ डीएम, एएसपी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया

Nov 1, 2025 - 15:29
 0  3
Kasganj News : यातायात माह का शुभारंभ डीएम, एएसपी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया

यातायात माह का शुभारंभ डीएम, एएसपी सुशील कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया

कासगंज। पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी *01 नवम्बर 2025 से 30 नवम्बर 2025 तक “यातायात जागरूकता माह”* मनाया जा रहा है। इसी क्रम में शनिवार को कासगंज में यातायात जागरूकता माह का शुभारंभ जिलाधिकारी श्री प्रणय सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने सोरों गेट पुलिस चौकी पर फीता काटकर किया। शुभारंभ अवसर पर डीएम एवं एएसपी ने उपस्थित आमजन व स्कूली छात्रों को यातायात नियमों की जानकारी दी तथा सुरक्षित यात्रा के लिए हेलमेट वितरित किए।

तत्पश्चात उन्होंने *“यातायात जागरूकता रैली”* को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रैली में होमगार्ड, पीआरडी, एनसीसी, स्काउट-गाइड तथा विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राएं सम्मिलित हुए। रैली सोरों गेट पुलिस चौकी से प्रारंभ होकर बिलराम गेट, बड्डूनगर, बस स्टैंड, माल गोदाम तिराहा, गांधी मूर्ति चौराहा होते हुए बाराद्वारी से वापस सोरों गेट पर संपन्न हुई। इस दौरान प्रतिभागियों ने *यातायात सुरक्षा संबंधी नारे* लगाए और लाउडस्पीकर के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक किया। अपर पुलिस अधीक्षक श्री सुशील कुमार ने बताया कि पूरे माह भर जनसाधारण और विद्यालयों के विद्यार्थियों को यातायात नियमों की जानकारी दी जाएगी। साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ *मोटर व्हीकल एक्ट* के तहत कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि बिना हेलमेट वाहन चलाने वाले व्यक्ति या पुलिसकर्मी पर भी कार्रवाई होगी। एएसपी ने समस्त नागरिकों एवं पुलिसकर्मियों से अपील की कि वे अपने वाहनों पर सही नंबर प्लेट लगाएं, वाहन के सभी दस्तावेज साथ रखें, शराब पीकर वाहन न चलाएं, ओवर स्पीड से बचें और हमेशा हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें ताकि दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

 इस अवसर पर *क्षेत्राधिकारी यातायात श्री अमित कुमार, क्षेत्राधिकारी सहावर सुश्री शाहिदा नसरीन, एआरटीओ श्री रामप्रकाश मिश्रा, मुख्य अग्निशमन अधिकारी श्री आर.के. तिवारी, तहसीलदार श्री बलवंत कुमार उपाध्याय, प्रभारी यातायात उपनिरीक्षक श्री लक्ष्मण सिंह* सहित पुलिस बल व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। --- **संदेश:** *यातायात नियमों का पालन करें — जागरूक बनें, जागरूक करें!* * हेलमेट व सीटबेल्ट का प्रयोग करें * सही नंबर प्लेट लगाएं * बाइक पर तीन सवारी न बैठाएं * शराब पीकर वाहन न चलाएं * ओवर स्पीड से बचें * वाहन के सभी कागजात साथ रखें * वाहन हमेशा अपनी साइड पर चलाएं