निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण के संबंध में राजनीतिक दलों के साथ बैठक सम्पन्न
अलीगढ़ । जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिलाधिकारी संजीव रंजन की अध्यक्षता में मंगलवार को कलैक्ट्रेट सभागार में राजनीतिक दलों के पदाधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की गई। यह बैठक भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचन नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण अभियान के अंतर्गत आयोजित की गई। इससे पूर्व जिला निर्वाचन अधिकारी, उपजिला निर्वाचन अधिकारी, समस्त एसडीएम द्वारा भारत निर्वाचन आयोग द्वारा आयोजित वीडियो कांफ्रेंसिंग में प्रतिभाग कर प्रगाढ़ पुनरीक्षण के संबंध में दिशा निर्देश प्राप्त किए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि निर्वाचन आयोग द्वारा 1 जनवरी 2026 की अर्हता तिथि के आधार पर नामावलियों के विशेष पुनरीक्षण का कार्यक्रम घोषित किया गया है।
इस अभियान के तहत सभी योग्य नागरिकों के नाम निर्वाचन नामावलियों में सम्मिलित किए जाएंगे और मृतकों, स्थानांतरित अथवा अर्हता-हीन मतदाताओं के नामों को हटाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस कार्य में सभी राजनीतिक दलों की सक्रिय भागीदारी आवश्यक है ताकि किसी भी पात्र मतदाता का नाम छूटने न पाए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे अपने-अपने बूथ लेवल एजेंटों (बीएलए) के माध्यम से मतदाता सूची के परीक्षण में सहयोग दें और नामों के जोड़ने, हटाने एवं संशोधन की कार्यवाही में सहयोग करें। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी पदाधिकारियों से कहा कि वह जल्द से जल्द बीएलए की नियुक्ति कर सूची उपलब्ध करा दें। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अर्हता तिथि 01 जनवरी 2026 के आधार पर विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है। जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम के तहत तैयारी एवं प्रशिक्षण कार्य 28 अक्टूबर से 3 नवम्बर, नामांकन कार्य 4 नवम्बर से 4 दिसम्बर एवं प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन 9 दिसम्बर 2025 को किया जाएगा। दावे एवं आपत्तियाँ 9 दिसम्बर 2025 से 8 जनवरी 2026 तक ली जाएँगी, जिनका निस्तारण 31 जनवरी 2026 तक किया जाएगा। निर्वाचन नामावलियों की शुद्धता की जांच के उपरांत अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 7 फरवरी 2026 को किया जाएगा। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाताओं से अपील की है कि वे अपने नाम, पते एवं विवरण की सही प्रविष्टि सुनिश्चित करें और यदि कोई त्रुटि या अभाव हो तो समय पर दावा या आपत्ति प्रस्तुत करें, ताकि सभी पात्र नागरिक आगामी चुनाव में मतदान का अधिकार प्राप्त कर सकें।
बैठक में उपस्थित दलों के प्रतिनिधियों को निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित कार्यक्रम, तिथियों एवं फार्मों की प्रक्रिया की जानकारी दी गई। साथ ही मतदाता जागरूकता कार्यक्रमों को व्यापक स्तर पर संचालित किए जाने पर बल दिया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी पंकज कुमार, सहायक निर्वाचन अधिकारीगण एवं भाजपा से उदयवीर सिंह लोधी, कांग्रेस से नदीम गफूर, बसपा से एडवोकेट अशोक सिंह, सीपीएम से इदरीश मोहम्मद, सपा से साकिर अंसारी उपस्थित रहे।





