Farrukhabad News : चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

Oct 28, 2025 - 20:08
 0  3
Farrukhabad News : चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

चोरों ने लाखों का माल उड़ाया

फर्रुखाबाद। कोतवाली फतेहगढ़ के निकट मकान से चोर बीती रात लाखों रुपए का माल निकाल लें गए कोतवाली पुलिस होती रही पुलिस को आज सुबह घटना की जानकारी हुई कोतवाली के पीछे ब्रजेश चतुर्वेदी का मकान है तहसील सदर के अमीन ब्रजेश चतुर्वेदी बीते दिन पत्नी रेखा के साथ ससुराल गए थे रात में चोर मेन गेट का ताला तोड़कर घर से नकदी जेवरात निकाल लें गए पड़ोस में रहने वाले भांजे से घटना की जानकारी मिलने पर ब्रजेश पत्नी के साथ बदहवास अवस्था में घर पहुंचे सामान की पड़ताल करने के बाद ब्रजेश ने मीडिया को बताया की चोर अलमारी से 5 लाख रुपए जेवरात एवं 2-60 रुपए चुरा ले गए है।

 उन्होंने बताया की मोटरसाइकिल की डिग्गी में राजस्व के रखे15000/ रुपए एवं बैग में रखे रुपए बच गए उन्होंने यह यह बताया कि डबल बेड के अंदर छुपाया गया काफी जेवरात चोरी होने से बच गया चोरों ने बेड को खोला और कपड़े देखकर उन्होंने तलाशी नहीं ली।