बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा,पढ़े-लिखे नौजवान दर-दर भटक रहे : शशांक यादव

Oct 28, 2025 - 20:03
 0  1
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा,पढ़े-लिखे नौजवान दर-दर भटक रहे : शशांक यादव

बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा,पढ़े-लिखे नौजवान दर-दर भटक रहे : शशांक यादव

फर्रुखाबाद। आवास विकास स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर आगरा स्नातक खंड से समाजवादी पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी शशांक यादव का आगमन हुआ। शशांक यादव निधौली कला के पूर्व विधायक स्वर्गीय अनिल कुमार सिंह यादव के पुत्र हैं। अभी हाल ही में समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उन्हें आगरा स्नातक खंड से एमएलसी प्रत्याशी नियुक्त किया है। पत्रकार वार्ता के दौरान उन्होंने पत्रकारों के सवालों का बेबाकी और संयम के साथ जवाब दिया। उन्होंने कहा कि “आज बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा है। पढ़े-लिखे नौजवान दर-दर भटक रहे हैं। सरकारी नौकरी तो दूर, निजी क्षेत्र में भी उन्हें सम्मानजनक अवसर नहीं मिल रहे हैं।

” शशांक यादव ने शिक्षामित्रों की दयनीय स्थिति पर भी चिंता जताई और बताया कि अब तक उनकी जानकारी में लगभग 14 शिक्षामित्र आत्महत्या कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि “भारतीय जनता पार्टी जातियों में बाँटने का कार्य कर रही है — हिंदू को हिंदू से, और हिंदू को मुसलमान से लड़ाकर केवल वोट की राजनीति कर रही है।” उन्होंने कहा कि “अखिलेश यादव जी पीडीए की बात कर रहे हैं, जो भाजपा को रास नहीं आ रहा है। भाजपा शिक्षा व्यवस्था में अराजकता फैलाकर इस अभियान में बाधा डालने का प्रयास कर रही है।” उन्होंने आगे कहा कि “शिक्षक समाज आज सपा के साथ मजबूती से खड़ा है। समाजवादी पार्टी ने सदैव शिक्षकों की समस्याओं को राजनीति से ऊपर उठकर देखा है, क्योंकि शिक्षा समाज की रीढ़ है।” अपनी भूमिका स्पष्ट करते हुए यादव ने कहा, “मैं व्यापारी नहीं, समाजसेवक हूं। मेरा परिवार वर्षों से जनसेवा से जुड़ा रहा है, और मैं भी लोगों की समस्याओं को नजदीक से समझकर उनका समाधान करना चाहता हूं।” पत्रकारों के प्रश्न पर उन्होंने भाजपा सरकार से पूछा कि “उन्होंने अब तक कितने युवाओं को नौकरी दी है?” वहीं, एक अन्य सवाल पर उन्होंने कहा कि “भाजपा के कुछ नेता समाज में नफरत फैलाने का कार्य कर रहे हैं, जो लोकतंत्र के लिए घातक है।” उन्होंने कहा कि हमें उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा स्नातकों के वोट बढ़ाने है तभी चुनाव में जीत संभव होगी। कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष चंद्रपाल सिंह यादव एवं पूर्व विधायक उर्मिला राजपूत ने शशांक यादव का प्रतीक चिन्ह एवं साल एवं फूलमाला उड़ाकर पार्टी कार्यालय पर स्वागत किया।

इस अवसर पर कई वरिष्ठ पदाधिकारी एवं अधिवक्ता सभा के कार्यकर्ता मौजूद रहे। इस अवसर पर जिला महासचिव इलियास मंसूरी, जिला प्रवक्ता विवेक सिंह यादव, भोजपुर विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह यादव, सदर विधानसभा अध्यक्ष चंद्रेश राजपूत,अधिवक्ता सभा के जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव, फ्रंटल संगठन प्रभारी रामपाल सिंह यादव, सभासद एवं जिला सचिव विजय अनुरागी, मुजाहिद अंसारी, शुभम राय हनी,पिछड़ा वर्ग के जिला अध्यक्ष अरविंद कश्यप, आयुष यादव आदि पार्टी पदाधिकारी उपस्थित रहे। पत्रकार वार्ता के पश्चात शशांक यादव ने जिला अध्यक्ष एवं अन्य वरिष्ठ पदाधिकारियों के साथ बंद कमरे में रणनीतिक बैठक की।