कासगंज पुलिस द्वारा 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।

Sep 20, 2023 - 22:04
 0  35
कासगंज पुलिस द्वारा 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर सहित 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
Follow:

अवैध मादक पदार्थों के विरुद्ध कासगंज पुलिस की कार्यवाही जारी, थाना कासगंज पुलिस द्वारा 01 शातिर अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार, कब्जे से 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद । कासगंज पुलिस अधीक्षक सौरभ दीक्षित के कुशल निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज जितेन्द्र कुमार दुबे के पर्यवेक्षण में जनपद में अवैध मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी नगर अजीत चौहान के नेतृत्व में दिनांक 19/20.09.2023 की रात्रि को थाना कासगंज पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ (डायजापाम) की तस्करी करते हुए 01 शातिर अभियुक्त शाहरुख पुत्र राजूद्दीन निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज को कासगंज-नदरई रोड पर काली मन्दिर के सामने से गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की । गिरफ्तार अभि0 के कब्जे से 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद किया गया । अभियुक्त की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना कासगंज पर मु0अ0सं0 651/23 धारा 21/22 NDPS ACT पंजीकृत कर नियमानुसार विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण – • शाहरुख पुत्र राजूद्दीन निवासी नदरई थाना व जनपद कासगंज बरामदगी का विवरण – • 750 ग्राम अवैध नशीला पाउडर (डायजापाम) बरामद गिरफ्तार अभि0 का आपराधिक इतिहास- • मु0अ0सं0 651/2023 धारा 21/22 NDPS ACT थाना व जनपद कासगंज पुलिस टीम का विवरण – • प्रभारी निरीक्षक हरिभान सिंह राठौड थाना व जनपद कासगंज मय टीम ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो