जिला कृषि अधिकारी ने की छापामार कार्रवाई
डीएपी उर्वरक के नमूने एकत्रित कर परीक्षण को भेजे
जिला कृषि अधिकारी ने की छापामार कार्रवाई
कासगंज। शनिवार को जिला कृषि अधिकारी डॉ अवधेश मिश्र ने गोपनीय सूचना के आधार पर किसरौली रोड स्थित गढ़ी हरनाठेर के सोलंकी खाद बीज भंडार कर छापामार कार्यवाही करते हुए डीएपी उर्वरक के बैग पकड़े। पकड़े गए कृभको विनिर्मित 09 बैग, आईपीएल विनिर्मित 07 बैग एवं प्रतिबंधित महक बायोटेक प्राइवेट लिमिटेड अलीगढ़ विनिर्मित डीएपी का भौतिक रूप से निरीक्षण करने के उपरांत संदिग्ध प्रतीत होने पर नमूने लेकर गुणवत्ता परीक्षण हेतु भेजा है। संदिग्ध प्रतीत होने के कारण गोदाम को सील करते हुए उर्वरक विक्रेता गौरव सोलंकी पुत्र संतोष कुमार सोलंकी निवासी हरसेना के विरुद्ध प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराए जाने की कार्यवाही की है।





