Etah News : प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस ने गांव में किया फ्लैग मार्च
प्रधान की दिनदहाड़े हत्या, पुलिस ने गांव में किया फ्लैग मार्च
एटा। थाना अलीगंज क्षेत्र के ग्राम बिजैदपुर में बुधवार को पुरानी रंजिश के चलते दो पक्षों — वर्तमान व पूर्व प्रधान गुटों — में जमकर मारपीट हो गई। घटना में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया, जहां चिकित्सकों ने एक व्यक्ति को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो अन्य का उपचार जारी है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने मौके का संज्ञान लिया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दीं। पुलिस ने बताया कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद क्षेत्र में तनाव की स्थिति को देखते हुए अपर पुलिस अधीक्षक एटा श्री राजकुमार सिंह और क्षेत्राधिकारी अलीगंज श्री नीतीश गर्ग ने भारी पुलिस बल के साथ ग्राम बिजैदपुर में पैदल गश्त किया। अधिकारियों ने ग्रामीणों से शांति एवं सौहार्द बनाए रखने की अपील की और आश्वासन दिया कि किसी भी दोषी को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस की सख्त निगरानी में गांव में स्थिति फिलहाल नियंत्रण में बताई जा रही है।





