Etah News : जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त गिरफ्तार, 10020 रुपये व ताश की गड्डी बरामद

Oct 21, 2025 - 15:33
 0  140
Etah News :  जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त गिरफ्तार, 10020 रुपये व ताश की गड्डी बरामद

जुआ खेलते हुए पांच अभियुक्त गिरफ्तार, 10020 रुपये व ताश की गड्डी बरामद

एटा। जनपद में अपराध और अपराधियों पर नियंत्रण के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना जसरथपुर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए जुआ खेलते हुए पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 10020 रुपये नकद और 52 पत्तों की ताश की गड्डी बरामद की गई है। यह कार्रवाई वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा के निर्देशन में, अपर पुलिस अधीक्षक एटा एवं अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) के पर्यवेक्षण में की गई। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के खिलाफ थाना जसरथपुर पर मु0अ0सं0 107/2025 धारा 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज कर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम व पते:** 1. नाजिम पुत्र लईक, निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, एटा 2. गुलफाम पुत्र मंगल खां, निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, एटा 3. किस्मत अली पुत्र किफायत अली, निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, एटा 4. आदिल पुत्र मुन्ने शाह, निवासी नदराला, थाना जसरथपुर, एटा 5. अमनप्रकाश पुत्र जयलाल, निवासी नगला अचल, थाना जसरथपुर, एटा पुलिस द्वारा क्षेत्र में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।