रहमतें सिर्फ उन्हीं पर बरसती हैं, जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है"

Oct 20, 2025 - 22:04
 0  0
रहमतें सिर्फ उन्हीं पर बरसती हैं, जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है"

रहमतें सिर्फ उन्हीं पर बरसती हैं, जिनके दामन में बुजुर्गों की दुआ होती है"

एटा- एसएसपी एटा द्वारा वृद्धाश्रम पहुंचकर बुजुर्गों को मिठाई तथा उपहार भेंट कर दीं दीपावली की शुभकामनाएं, खाद्य सामग्री वितरित की गई* दीपावली के इस पावन पर्व पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा श्री श्याम नारायण सिंह ने कोतवाली देहात क्षेत्र में स्थित वृद्धाश्रम में पहुंचकर मिठाइयों और उपहारों का वितरण किया। इस अवसर पर उन्होंने सभी को दीपावली की शुभकामनाएं दीं।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक एटा ने वृद्धाश्रम में जाकर वहां मौजूद बुजुर्गों से बातचीत की और उन्हें उनके होने का एहसास दिलाया। इस दौरान बुजुर्गों ने उनको गले लगाकर आशीर्वाद दिया और शुभकामनाएं दीं तथा उनके साथ दीपावली मनाई गई। यह पल वहां के वातावरण को सकारात्मकता से भर गया।