Etah News : ट्रक ड्राइवर की साजिश, सुपारी चोरी की झूठी कहानी रचकर बेची 94 बोरी सुपारी, 6 लाख सहित दो गिरफ्तार

Oct 15, 2025 - 07:48
 0  22
Etah News : ट्रक ड्राइवर की साजिश, सुपारी चोरी की झूठी कहानी रचकर बेची 94 बोरी सुपारी, 6 लाख सहित दो गिरफ्तार

ट्रक ड्राइवर की साजिश, सुपारी चोरी की झूठी कहानी रचकर बेची 94 बोरी सुपारी, 6 लाख सहित दो गिरफ्तार

एटा। थाना मलावन पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में ट्रक से सुपारी चोरी की घटना का सनसनीखेज खुलासा हुआ है। पुलिस ने इस मामले में ट्रक ड्राइवर सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर 94 बोरी सुपारी, 6 लाख 45 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन बरामद किया है। हैरानी की बात यह है कि सुपारी चोरी की यह पूरी कहानी खुद ट्रक ड्राइवर ने ही कर्ज चुकाने के लिए रची थी। 8 अक्टूबर 2025 को जयवीर सिंह पुत्र रामौतार निवासी डहारियापुर, थाना विधूना, जिला औरेया ने थाना मलावन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह गुवाहाटी से 497 बोरे सुपारी लादकर दिल्ली जा रहा था।

रास्ते में कुशमरा के पास दो युवकों ने लिफ्ट मांगी और उसे नशीला लड्डू खिलाकर बेहोश कर दिया। बाद में मलावन क्षेत्र में उसे फेंककर ट्रक से 94 बोरे सुपारी और मोबाइल चोरी कर फरार हो गए। इस मामले में थाना मलावन में **मुअसं– 212/25, धारा 316(3)/317(2) बीएनएस** के तहत मुकदमा दर्ज किया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने तत्काल एक टीम गठित कर जांच के निर्देश दिए। 14 अक्टूबर को थाना मलावन पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में पूरे मामले का पर्दाफाश करते हुए दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों में ट्रक ड्राइवर **जयवीर सिंह** व उसका साथी **सौरव गुप्ता उर्फ मोहित गुप्ता** शामिल हैं। पूछताछ में खुलासा हुआ कि जयवीर सिंह पर भारी कर्ज था। इसे चुकाने के लिए उसने अपने जानकार व सुपारी के कारोबारी सौरव गुप्ता के साथ मिलकर 3 अक्टूबर को 94 बोरे सुपारी 16 लाख रुपये में बेच दी थी। इसके बाद ट्रक को गांव में खड़ा कर झूठी कहानी बनाकर पुलिस को गुमराह करने की कोशिश की। * ट्रक में 497 बोरी सुपारी थी, जिसमें से 94 बोरी चोरी की योजना बनाई गई।

 सुपारी 16 लाख रुपये में बेची गई, जिसमें से 6.45 लाख रुपये की नकदी बरामद। * अभियुक्त ने खुद को बेहोश बताकर सुपारी चोरी की झूठी रिपोर्ट लिखाई। * गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जा रही है। * 94 बोरे सुपारी * ₹6,45,000 नगद * एक मोबाइल फोन यह खुलासा पुलिस की सतर्कता, तकनीकी सहायता और टीमवर्क का उत्कृष्ट उदाहरण है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए न केवल अपराध का पर्दाफाश किया, बल्कि महत्वपूर्ण माल भी बरामद कर लिया।