इस वर्ष कई वर्षों के बाद फर्रुखाबाद जनपद में बाढ़ का रौद्र रूप दिखाई दिया
इस वर्ष कई वर्षों के बाद फर्रुखाबाद जनपद में बाढ़ का रौद्र रूप दिखाई दिया।
कायमगंज/फर्रुखाबाद । लायंस क्लब कायमगंज द्वारा 200 पैकेट राशन सामग्री के बांटे गए तथा एक महीने तक निरंतर भोजन का वितरण किया गया। बाढ़ प्रभावित क्षेत्र के लोगों के लिए निशुल्क मेडिकल कैंप लगाए गए। इस सबको देखकर व यहां की जरूरत को समझते हुए 300 पैकेट राशन सामग्री व कंबल लायंस क्लब इंटरनेशनल फाउंडेशन से हमारे डिस्ट्रिक्ट गवर्नर साहब ला. समंति सर्राफ जी के द्वारा दिगंबर जैन धर्मशाला कंपल में बांटे गए। उन्होंने स्वयं लोगों को सामान वितरित किया। ला. सुधीर जैन ने अच्छी व्यवस्था की व अच्छा जैन भोजन कराया।
इसमें ला. अशोक अग्रवाल, ला. विनोद गंगवार, ला. सत्य प्रकाश अग्रवाल, ला. शंभू शरण अग्रवाल, ला. नीरज अग्रवाल, ला. गौरव गुप्ता, ला. मिथलेश अग्रवाल, पुखराज डागा, मंडल अध्यक्ष निर्मल कश्यप, लालाराम शाक्य व निशांत गुप्ता, हिंदू जागरण मंच एवं आरएसएस के अधिकारी भी उपस्थित रहे। इसमें उनके साथ आए ला. अवधेश अग्रवाल जी भी उपस्थित रहे कार्यक्रम बहुत ही सुंदर है लाभदायक रहा।





