अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाला महेश चंद्र मैनपुरी में गिरफ्तार

Oct 13, 2025 - 21:35
 0  1
अवैध विस्फोटक सामग्री बेचने वाला महेश चंद्र मैनपुरी में गिरफ्तार

मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी पुलिस ने दीपावली से पहले अवैध विस्फोटक बेचने वाले को पकड़ा। मैनपुरी के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे अपराध नियंत्रण अभियान के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसका विशेष ध्यान आगामी दीपावली त्योहार को देखते हुए अवैध आतिशबाजी और पटाखों के निर्माण और बिक्री पर अंकुश लगाना था। अपर पुलिस अधीक्षक नगर मैनपुरी और क्षेत्राधिकारी भोगांव के मार्गदर्शन में, थाना किशनी पुलिस को कस्बा कुसमरा में अवैध विस्फोटक पदार्थ की बिक्री की सूचना मिली।

 सूचना पर तत्काल कार्रवाई करते हुए, प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी और चौकी प्रभारी कुसमरा सुग्रीव सिंह मय फ़ोर्स के साथ मोहल्ला कटरा कुसमरा पहुँचे। वहाँ उन्होंने महेश चन्द्र पुत्र स्व. रामनाथ को उसके घर में बनी एक छोटी दुकान से अवैध विस्फोटक सामग्री के साथ पकड़ा। महेश चंद्र, जो मोहल्ला कटरा कुसमरा, थाना किशनी, जनपद मैनपुरी का निवासी है, के कब्जे से 4 किलोग्राम गन्धक और 1 किलोग्राम पोटाश बरामद हुआ, जिसका उपयोग अवैध पटाखों के निर्माण में किया जाता है। अवैध विस्फोटक पदार्थ को जब्त कर आरोपी महेश चंद्र को हिरासत में लिया गया है। इस संबंध में थाना किशनी पर मु.अ.सं. 357/2025 धारा 288 बीएनएस व धारा 5/9 बी विस्फोटक अधिनियम 1984 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले की विवेचना उप-निरीक्षक सुग्रीव सिंह द्वारा की जा रही है। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक ललित भाटी, उ.नि. सुग्रीव सिंह, का. सूर्यदेव, का. शाहिद अली और महिला आरक्षी रूबी शामिल थे।