मेला विवाद के बाद घर पर हमला, कई लोग घायल, आधा दर्जन आरोपितो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

Oct 13, 2025 - 21:26
 0  4
मेला विवाद के बाद घर पर हमला, कई लोग घायल, आधा दर्जन आरोपितो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

मेला विवाद के बाद घर पर हमला, कई लोग घायल, आधा दर्जन आरोपितो पर पुलिस ने किया मुकदमा दर्ज

कायमगंज/फर्रुखाबाद। अताईपुर जदीद में मेला विवाद के बाद एक पक्ष ने बीच बचाव करने वाले एक ग्रामीण के घर पर हमला कर कई लोगो को घायल कर दिया। पुलिस ने आधा दर्जन आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। क्षेत्र के गांव अताईपुर जदीद निवासी श्याम सिंह 7 अक्टूबर की शाम करीब सात बजे गांव के पास लगे मेले में कुछ लोगों के बीच झगड़ा हो रहा था, जिसमें उसने बीच-बचाव कर दिया था। श्याम सिंह का कहना है कि इसी रंजिश को लेकर बाद में अवधेश पुत्र रामनरेश, उसका भाई प्रथम, बब्लू, डल्लू, के अलावा नीलेश उसका भाई मन्साराम निवासीगण अताईपुर घर में आ पहुंचे और गाली-गलौज करने लगे।

विरोध करने पर सभी ने मिलकर मारपीट की, जिससे उसे और उनके साथ हरिओम व अजीत घायल हो गए। पीड़ित के अनुसार आरोपी दबंग किस्म के लोग हैं और अक्सर गाली-गलौज व झगड़ा करते रहते हैं। घटना की सूचना पर पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर घायलों का मेडिकल परीक्षण अस्पताल में कराया है।