जमीनी रंजिश में रागनी की बेरहमी से हत्या, सभी आरोपी फरार
जमीनी रंजिश में रागनी की बेरहमी से हत्या, सभी आरोपी फरार
मैनपुरी (अजय किशोर) मैनपुरी के भोगाँव थाना क्षेत्र में एक जमीनी विवाद ने 24 वर्षीय युवती रागनी की जान ले ली है। ग्राम तिगवाँ में दबंगों ने रागनी को बेरहमी से पीटा, जिससे उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतका के भाई अभिषेक कुमार पुत्र जयपाल ने थाने में तहरीर दी है। उनका कहना है कि गाँव के अजीत, नीलू, मोनू पुत्र राजवीर सिंह, सुनीता पत्नी राजवीर सिंह और सीमा पत्नी नीलू से उनका जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। शुक्रवार देर रात को सभी आरोपी लाठी-डंडों से लैस होकर अभिषेक के घर पहुँचे और गाली-गलौज करते हुए मारपीट शुरू कर दी। इसी दौरान रागनी को बुरी तरह पीटा गया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिजनों ने आनन-फानन में रागनी को जिला अस्पताल पहुँचाया, जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
घटना के बाद से सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। सूचना मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पीड़ित परिवार ने पुलिस की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए हैं, दावा किया है कि तीन महीने पहले शिकायत दर्ज कराने के बावजूद पुलिस ने उनके विवाद पर कोई कार्रवाई नहीं की थी। यदि समय पर पुलिस ने कार्रवाई की होती, तो उनकी बेटी की जान बचाई जा सकती थी। इस मामले में, अभिषेक कुमार शनिवार सुबह बड़ी संख्या में लोगों के साथ पुलिस मुख्यालय पहुँचे और तुरंत एफआईआर दर्ज करने तथा आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की। इसके जवाब में, एसपी ने मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।





