शिव गणेश कमेटी द्वारा भव्य पांडाल में भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से हुई सम्पन्न

Sep 19, 2023 - 20:26
 0  42
शिव गणेश कमेटी द्वारा भव्य पांडाल में भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से हुई सम्पन्न
Follow:

शिव गणेश कमेटी द्वारा भव्य पांडाल में भगवान गणेश प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से हुई सम्पन्न

कायमगंज/फर्रुखाबाद । लोहाई बाजार के राजा की स्थापना,आज प्रातःकालीन लोहा-पटवन गली मे शिव गणेश कमेटी द्वारा भव्य पांडाल मे लोहाई बाजार के राजा भगवान गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना बड़े ही धूमधाम से सम्पन्न हुई।

इस अवसर पर नगर के लोकप्रिय उपजिलाधिकारी माननीय यदुवंश कुमार वर्मा ,नगर पालिका परिषद कायमगंज के अध्यक्ष डाक्टर शरद गंगवार ,नगर के अति सम्मानित एवं प्रतिष्ठित व्यापारी नरेश चन्द्र  अग्रवाल, विनोद अग्रवाल , संजय अग्रवाल मुन्ना , अभिषेक अग्रवाल ,डाक्टर गौरव गंगवार के द्वारा भगवान गणेश की पूजा अर्चना कर एवं भोग लगाकर श्री गणेश महोत्सव का विधिवत शुभारंभ किया।

इस अवसर पर आयोजन समिति के अध्यक्ष महेंद्र कुमार, अमित सेठ, संजय गुप्ता,सुनील सेठ, रोहित अग्रवाल, अमित पालीवाल, अंकुर माहेश्वरी,रितेश सेठ, विनीत सेठ, संजीव सेठ,वैभव सेठ, बबलू टेलर,सीताराम सक्सेना, आलोक पाटकर,यश अग्रवाल, निशू सेठ,दीपक गुप्ता, अभिषेक गुप्ता सहित भारी तादाद मे नगर की महिलायें एवं सम्मानित व्यापारी उपस्थित रहे।