Kasganj news फीता काटकर स्वदेशी मेला-2025" का किया शुभारम्भ।
मुख्य अतिथि मा0 प्रभारी मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मील उत्तर प्रदेश लक्ष्मी नारायण चौधरी मा0 विधायक हरिओम वर्मा जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा फीता काटकर "यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025" का किया गया भव्य शुभारंभ।
कासगंज शासन के निर्देशानुसार जनपद में दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक आयोजित हो रहे स्वदेशी मेला का शुभारंभ आज मुख्य अतिथि मा0 प्रभारी मंत्री गन्ना विकास एवं चीनी मील उत्तर प्रदेश लक्ष्मी नारायण चौधरी मा0 विधायक हरिओम वर्मा जिलाधिकारी प्रणय सिंह द्वारा फीता काटकर "यू0पी0 ट्रेड शो स्वदेशी मेला-2025" का किया गया भव्य शुभारंभ।। उद्घाटन/शुभारंभ अवसर संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे। उल्लेखनीय है कि शासन द्वारा दीपावली महापर्व के अवसर पर दिनांक 09 अक्टूबर से 18 अक्टूबर 2025 तक जनपदो में यू0पी0 इण्टरनेशनल ट्रेड शो-2025 स्वदेशी मेला आयोजित किये जाने के निर्देश दिए गये है, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सहित सभी मा0 जनप्रतिनिधिगणों द्वारा विभिन्न विभागों द्वारा लगाये गये स्टॉलो का भ्रमण किया गया, तत्पश्चात दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि को पुष्प कुछ भेंट कर स्वागत किया। जिलाधिकारी एवं उपायुक्त उद्योग द्वारा कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर मा0 जनप्रतिनिधिगणों स्वागत करते हुए उनके प्रति आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुये मुख्य अतिथि ने कहा कि उ0प्र0 सरकार द्वारा उद्यमिता के क्षेत्र में अधिक से अधिक बढ़ावा दिया जा रहा है, जिससे लोग कौशल विकास का प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना स्वयं का उद्यम लगाते हुये स्वदेशी उत्पादों का निर्माण कर रहें है, उन उत्पादों को विपणन हेतु यहां पर एक मंच प्रदान किया गया है जिससे उनके स्वदेशी उत्पादों का अधिक से अधिक बिक्री हो सकें तथा यह भी बताया गया कि उ0प्र0 सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं यथा- सी0एम0 युवा, ओ0डी0ओ0पी0, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, लखपति दीदी, माटी कला का लाभ उठायें। कार्यक्रम में आये हुए अतिथियों उपस्थित जनमानस को संबोधित करते हुये उन वस्तुओं के क्रय हेतु प्रेरित किया गया, साथ ही साथ यह भी बताया गया कि जनपद के विभिन्न उत्पादकों द्वारा लगाये गये स्टॉल का भ्रमण करें, तथा उनके उत्पादों को ज्यादा से ज्यादा खरीदारी करें, जिससे स्वदेशी वस्तुओं को बढ़ावा मिल सकें और लोग आत्मनिर्भर बने। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुयें सभी माननीयों का आभार व्यक्त किया गया एवं मेले में लगाये गये स्टॉल के कार्मिकों को प्रोत्साहित किया गया साथ ही यह भी सुझाव दिया गया कि मेले का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय, जिससे मेले में अधिक से अधिक लोगों का आगमन हो ताकि स्टॉल पर उपलब्ध स्वदेशी उत्पादों का बिक्री सुनिश्चित हो, इससे उत्पादकों को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने मेले में उपस्थित सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि सम्बन्धित विभागीय स्टॉलों को नियमित रूप से दस दिवस तक सुगमता पूर्वक संचालित करना सुनिश्चित करें जिससे अधिक से अधिक बिक्रय सुनिश्चित हो सके। इस अवसर पर माननीय सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, मां पर विधायक श्री हरिओम वर्मा जी भाजपा जिला अध्यक्ष नीरज शर्मा जी गौरीशंकर व संबंधित अधिकारी एवं स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, छात्र-छात्राएं आदि उपस्थित रहे





