दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग

Oct 9, 2025 - 09:00
 0  42
दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग

दुकान खाली कराने को लेकर दो पक्षों में विवाद, फायरिंग

कासगंज। पटियाली कस्बा में खरीदी गई किराए की दुकान को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया। जमकर कहासुनी होने पर आरोपियों ने फायरिंग कर दी। घटना में भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान के चाचा एवं चचेर भाई के गोली लगी है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में भर्ती कराया है और मामले की जांच - शुरू की है। पटियाली कस्बा के स्टेशन रोड स्थित चौराहे के समीप एक दुकान में लोकवाणी केंद्र संचालित है। इस दुकान को भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष राजू चौहान खरीदा है। दुकान कृष्ण कुमार शर्मा निवासी रम्पुरा पर किराए पर थी। राजू चौहान अपने चाचा रामप्रकाश उर्फ बंटू और भतीजे आकाश के अलावा अन्य लोगों के साथ दुकान खाली कराने को गए थे।

इसी बीच दोनों भाजपा युवा मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष के चाचा व चचेरे भाई को लगी गोली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को अस्पताल में कराया भर्ती पक्षो में विवाद हो गया। आरोप है कि जनवाणी केंद्र के संचालक ने लाइसेंसी पिस्टल निकाल कर फायरिंग कर दी। फायरिंग की घटना में राजू चौहान तो बाल बाल बच गए, लेकिन उनके चाचा रामप्रकाश उर्फ बंटू व चचेरा भाई गोली लगने से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया है। जहां प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज रेफर किया है। इंस्पेक्टर लोकेश भाटी ने बताया कि घटना से ने संबंधित तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करेगी। रिपोर्ट अंकित गुप्ता कासगंज