एटा बार एसोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग

Oct 9, 2025 - 08:51
 0  1
एटा बार एसोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग

एटा बार एसोसिएशन द्वारा सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश पर जूता फेंकने वाले अधिवक्ता की गिरफ्तारी की मांग

एटा। सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश बी. आर. गवई पर अधिवक्ता राजेश किशोर द्वारा जूता फेंकने की घटना के विरोध में आज एटा के अधिवक्ताओं ने कड़ा रुख अपनाया। बार एसोसिएशन एटा के अध्यक्ष रमेश बाबू यादव के नेतृत्व में अधिवक्ताओं ने जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और दोषी अधिवक्ता के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की मांग की। ज्ञापन में अधिवक्ताओं ने कहा कि यह कृत्य न केवल न्यायपालिका की गरिमा के विरुद्ध है, बल्कि पूरे वकालत पेशे को कलंकित करने वाला है। बार एसोसिएशन ने मांग की कि आरोपी अधिवक्ता राजेश किशोर को तत्काल गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए, ताकि भविष्य में कोई भी इस प्रकार की शर्मनाक हरकत करने का साहस न कर सके।

बार अध्यक्ष रमेश बाबू यादव ने कहा, "हम इस कृत्य की घोर निंदा करते हैं। यह देश की सर्वोच्च अदालत के मुख्य न्यायाधीश का अपमान है, जिसे किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं किया जा सकता।" ज्ञापन सौंपते समय बार एसोसिएशन के कई वरिष्ठ अधिवक्ता एवं सदस्य उपस्थित रहे। अधिवक्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि दोषी के विरुद्ध शीघ्र कार्रवाई नहीं हुई, तो वे आगे आंदोलन की राह भी अपना सकते हैं।