Kasganj news कासगंज पुलिस द्वारा बाबरिया गिरोह को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कासगंज पुलिस द्वारा बाबरिया गिरोह को किया गिरफ्तार, भेजा जेल
कासगंज पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज श्री सुशील कुमार के पर्यवेक्षण में जनपद में अपराध एवं अपराधियों पर की जा रही कार्यवाही के क्रम में अवैध मादक पदार्थ सहित क्षेत्राधिकारी नगर सुश्री आँचल चौहान के नेतृत्व में दिनांक 06.10.2025 की देर रात्रि थाना सोरों पुलिस द्वारा आम नागरिकों को सवारी के रूप में गाडी में बिठाकर लोगों से टप्पेबाजी, चोरी एवं लूट की घटनाओं को अन्जाम देने वाले बाबरिया गिरोह के 07 अभियुक्तगण को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है, गिरफ्तार अभियुक्तगण द्वारा पूछताछ में बताया गया कि हम सभी लोग भोगपुर माता मन्दिर पर भीड़ में जेब काटने व चैन स्नैचिंग के लिए आये थे, जहाँ पर गाँव के लोगों को शक होने पर हम सभी अपनी गाडी से मन्दिर से भाग लिये थे, सभी अभि0गण गाडी KIA रजि0नं0- RJ 29 UA 8762 से भोगपुर माता मन्दिर पर भीड में घटना को अन्जाम देने की फिराक में थे जिन्हें पकडने का प्रयास किया गया तो यह लोग अपनी गाडी से भागे, भागने का प्रयास करने पर स्थानीय पुलिस द्वारा बरकुला रोड से बदरिया जाने वाले कच्चे रास्ते से 1. रोहित पुत्र सोरन सिंह निवासी इस्माइलपुर रोड अम्बेडकर कालोनी कस्बा खैरथल अलवर राजस्थान,2. बच्चू सिह पुत्र श्याम सिंह निवासी हरगुविन्दपुर थाना जुनावई जनपद संभल,3. दीपू पत्नी गुड्डू नि0 इस्माइलपुर रोड अंबेडकर काँलोनी कस्वा व थाना खैरथल जिला तिजारा राजस्थान,4. अनीता उर्फ इलायची उर्फ लापची पत्नी सोरन निवासी इस्माइलपुर रोड अम्बेडकर काँलोनी कस्वा व थाना खैरथल जिला तिजारा राजस्थान,5. निशा पत्नी किशन निवासी इस्माइलपुर रोड अम्बेडकर काँलोनी कस्वा व थाना खैरथल जिला तिजारा राजस्थान,6. खुशी पुत्नी रोहित उम्र करीव निवासी इस्माइलपुर रोड अम्बेडकर काँलोनी कस्बा व थाना खैरथल जिला तिजारा राजस्थान,7. प्रेमवती पत्नी बच्चू सिंह निवासी इस्माइलपुर रोड अम्बेडकर काँलोनी कस्बा व थाना खैरथल जिला तिजारा राजस्थान को गिरफ्तार किया गया है, जिनके कब्जे से 750 ग्राम नशीला पाउडर व 35,210 रु0 एवं 01 चार पहिया गाडी कार बरामद हुई हैं ।





