Kasganj news डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी दिखे सख्त, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश
पटियाली तहसील पर डिजिटल क्रॉप सर्वे का कार्य पूर्ण न होने पर जिलाधिकारी दिखे सख्त, संबंधित अधिकारियों को दिए निर्देश विकास खंडवार रोजगार सेवक, पंचायत सहायक द्वारा सर्वे का कार्य नहीं किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए।
कासगंज: आज जिलाधिकारी प्रणय सिंह की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में डिजिटल क्रॉप सर्वे की समीक्षा विकास खंडवार की गई। डिजिटल क्रॉप सर्वे का काम 10 अक्टूबर तक संपन्न किया जाना है और अभी तक 70% काम ही पूर्ण हो पाया है सभी तहसील के एसडीएम खंड विकास अधिकारी उप कृषि निदेशक को निर्देश दिए गए कि वह इस काम को 10 अक्टूबर तक हर हाल में पूर्ण कर लिये जाए जिन कर्मचारियों द्वारा सर्वे के कार्य में विवधान सर्वे का कार्य नहीं किया गया है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई निष्कासन का कार्य भी प्रारंभ कर दिया जाए । तहसील पटियाली मे सर्वे का कार्य अभी तक 50% ही संपन्न हो पाया है इस पर जिलाधिकारी द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुए विकास खंडवार जिन रोजगार सेवक, पंचायत सहायक द्वारा सर्वे का कार्य नहीं किया गया है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए संबंधित खंड विकास अधिकारी एवं संबंधित तहसील के एसडीएम को दिए गए जिन कर्मचारियों के खिलाफ निष्कासन की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी इसमें पटियाली विकासखंड के रोजगार सेवक जसवीर सिंह थाना दरियावगंज पंचायत सहायक अंकेश कुमार एवं संदीप कुमार शाहपुर नगरीय रोजगार सेवक देवेंद् कुमार बिजोरा स्वर्गद्वारी रोजगार सेवक की सेवाएं समाप्त / निष्कासन करने के निर्देश दिए गए । गंजडुंडवारा विकासखंड की प्रियंका नरदोली पंचायत सहायक गीता नगर कंचनपुर पंचायत सहायक ,अंकुर यादव अकबरपुर पलिया पंचायत सहायक पुष्पेंद्र कुमार सिकंदरपुर वैश्य रोजगार सेवक राजेंद्र कुमार वमनपुरा रोजगार सेवक पवन कुमार रोजगार सेवक नगला चीना की सेवाएं समाप्त , निष्कासन के निर्देश दिए गए, सिद्धपुर विकासखंड के चंदन सिंह बिलौटी रोजगार सेवक की सेवाएं समाप्त करने के भी निर्देश जारी किए गए इन कर्मचारियों द्वारा सरकारी कार्यों में व्यवधान उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अवहेलना अन्य कर्मचारी को गुटबाजी करना अनावश्यक धरना प्रदर्शन करना नरेगा एवं पंचायत में सरकारी धन का दुरुपयोग करने में लिप्त जैसे कार्यों में शामिल रहने के कारण इनकी सेवाएं समाप्त करने की कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है सहावर तहसील की प्रगति ठीक रही और अवशेष कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए। इसी प्रकार कासगंज तहसील से संबंधित अवशेष ग्रामों में भी आगामी 10 तारीख तक कासगंज में सर्वे का कार्य पूर्ण कर के डाटा अपलोड करते अपलोड करने के साथ-साथ अप्रूवल के लिए भी संबंधित तहसील के एसडीएम को निर्देश जारी किए गए किसी भी दशा में 10 तारीख के उपरांत सर्वे का कार्य अवशेष ना रह जाए, फार्मर रजिस्ट्री भी युद्ध स्तर पर कराई जाए साथ ही निर्देश दिए गए कि किसानों की 30 नवंबर तक फॉर्मर रजिस्ट्री ग्राम स्तर पर कैंप एवं जन सेवा केंद्र के माध्यम से भी पूर्ण कर ली जाए जिससे की अनुदान पर बीज एवं उर्वरक आसानी से किसानों को मिल सके समितियां से खाद किसानों को आसानी से प्राप्त हो सकेगी जिन किसानों द्वारा फॉर्मर रजिस्ट्री का कार्य संपन्न नहीं किया जाएगा उन किसानों को समितियां के माध्यम से मिलने वाली अनुदानित उर्वरक का लाभ प्राप्त नहीं हो सकेगा। बैठक मैं समस्त उप जिलाधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी बेसिक शिक्षा अधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी संबद्ध अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।





