Etah News : नगला गलू सहकारी समिति में खाद घोटाला, चपरासी पर करोड़ों की कालाबाजारी का आरोप
नगला गलू सहकारी समिति में खाद घोटाला, चपरासी पर करोड़ों की कालाबाजारी का आरोप
एटा। जनपद के नगला गलू स्थित सहकारी समिति के गोदाम पर बड़ा घोटाला सामने आया है। समिति में तैनात चपरासी सुदेश यादव उर्फ नटी पर डीएपी खाद की कालाबाजारी और अवैध वसूली के गंभीर आरोप लगे हैं। इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है। सहकारी समिति के अध्यक्ष विकास कुमार और सचिव अजय कुमार ने जब नगला गलू गोदाम पर छापेमारी की, तो भ्रष्टाचार की परतें खुलनी शुरू हो गईं। जांच में सामने आया कि सुदेश यादव पिछले दो महीने से किसानों से डीएपी खाद के नाम पर एडवांस में लाखों रुपये वसूल रहा था, जबकि गोदाम में खाद की कोई उपलब्धता नहीं थी। ग्रामीणों का आरोप है कि सुदेश यादव पिछले 15 वर्षों से गोदाम पर तैनात है और लगातार कालाबाजारी में संलिप्त रहा है।
किसानों से एमआरपी से अधिक कीमत पर खाद बेचना, लाइन में लगे किसानों से पैसे लेकर प्राथमिकता देना जैसी शिकायतें लंबे समय से मिलती रही हैं। घोटाले का खुलासा होने के बाद समिति के अध्यक्ष व सचिव ने डीएम एटा और एआर को पूरे मामले से अवगत कराते हुए दोषी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित किसानों ने कहा है कि यदि जल्द सुदेश यादव को नगला गलू सोसायटी से नहीं हटाया गया, तो वे आंदोलन करने को मजबूर होंगे। **प्रमुख मांगें:** * सुदेश यादव को तत्काल निलंबित कर विभागीय जांच की जाए * डीएपी खाद की कालाबाजारी में हुई वसूली की रकम किसानों को लौटाई जाए * सहकारी समितियों में पारदर्शिता और निगरानी बढ़ाई जाए प्रशासन की तरफ से फिलहाल जांच की बात कही जा रही है, लेकिन किसानों में आक्रोश गहराता जा रहा है।





