Kasganj news गंगा कटान से प्रभावित ग्रामीणों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर एसडीएम को सौंपा ज्ञापन
गंगा कटान से प्रभावित ग्रामीणों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन कासगंज: ग्राम किसौल, किलोनी, सुनगढ़ी क्षेत्र एवं आसपास के बाढ़ प्रभावित ग्रामीणों ने आज जिला अधिकारी कासगंज प्रणय सिंह को संबोधित ज्ञापन एसडीएम सुशांत सांवरे को सौंपा। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से गंगा कटान एवं बाढ़ से उत्पन्न गंभीर समस्याओं के समाधान की मांग की। ग्रामीणों ने बताया कि वर्ष 2025 के जुलाई–अगस्त माह में गंगा जी के जलस्तर बढ़ने एवं सिंचाई विभाग की गलत ठोकर व्यवस्था के कारण गंगा की धारा उनकी भूमि और बस्तियों की ओर मुड़ गई, जिससे हजारों बीघा उपजाऊ भूमि, ट्यूबवेल, मकान एवं अन्य संपत्तियाँ जलमग्न हो गईं। कई गरीब परिवारों के मकान बह गए हैं और आज भी गंगा लगातार कटान कर रही है। ज्ञापन में प्रमुख मांग की गई कि— 1. जिन किसानों की भूमि गंगा में समा गई है, उन्हें ग्राम समाज की भूमि आवंटित की जाए। 2. फसलों के नुकसान का समुचित मुआवजा दिया जाए। 3. प्रभावित किसानों के बिजली बिल व केसीसी लोन माफ किए जाएँ।4. गंगा कटान रोकने के लिए पक्की ठोकरें तत्काल बनाई जाएँ।5. मकान एवं ट्यूबवेल के नुकसान का सर्वे कराकर पुनर्वास की सुविधा दी जाए। ग्रामीणों ने कहा कि यदि शीघ्र ठोस कदम नहीं उठाए गए तो सैकड़ों परिवारों का जीवन संकट में पड़ जाएगा। उन्होंने प्रशासन से इस प्रकरण को गंभीरता से लेकर तत्काल कार्रवाई की मांग की।



