Kasganj news डी एम ने हर साल 100 घंटे सप्ताह मैं 02 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की शपथ दिलाई व दो महापुरुषों की जयंती मनाई

Oct 2, 2025 - 16:00
 0  5
Kasganj news डी एम ने हर साल 100 घंटे सप्ताह मैं 02 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की शपथ दिलाई व दो महापुरुषों की जयंती मनाई

जनपद में दो महापुरूषों की जयंती भव्य पूर्वक मनायी गयी

 जिलाधिकारी प्रणय सिंह ने गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर किया माल्यार्पण।

जिलाधिकारी ने हर साल 100 घंटे सप्ताह मैं 02 घंटे स्वच्छता के लिए श्रमदान की शपथ दिलाई।

मुख्य विकास अधिकारी सचिन ने विकास भवन सभागार में गांधी जी व शास्त्री जी के चित्र का अनावरण कर किया माल्यार्पण।

कासगंज 02 अक्टूबर 2025 जिलाधिकारी प्रणय सिंह की उपस्थिति में कलेक्ट्रेट में कार्यरत अधिकारियों, कर्मचारियों के साथ देश के दो महापुरूषों राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी व भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती कलेक्ट्रेट में भव्य पूर्वक मनायी गयी। जिलाधिकारी द्वारा दोनों महापुरुषों के चित्र का अनावरण कर माल्यार्पण,पुष्प अर्पित किया गया तथा गांधी जी व शास्त्री जी के जीवन संघर्ष, उनके देश सेवा, उनके जीवन मूल्य पर प्रकाश डाला गया। महात्मा गांधी का प्रसिद्ध भजन ‘‘रघुपति राघव राजा राम‘‘ गाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर बोलते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि दोनों विभूतियों के विचार आज भी प्रासंगिक है। आज हम राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी तथा भारत के पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती के पावन अवसर पर एकत्र हुए हैं। यह दिन हम सभी के लिए अत्यंत प्रेरणादायक है, क्योंकि यह हमें दो महान व्यक्तित्वों के जीवन, विचारों और आदर्शों को स्मरण करने का अवसर प्रदान करता है। महात्मा गांधी जी ने सत्य, अहिंसा, सादगी, अनुशासन और सेवा भाव को जीवन में धारण कर भारत को स्वतंत्रता दिलाई। उन्होंने स्वतंत्रता आंदोलन में अद्भुत नेतृत्व प्रदान करते हुए देशवासियों को एक सूत्र में पिरोया। जिलाधिकारी द्वारा उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया और सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। जिलाधिकारी ने कहा लाल बहादुर शास्त्री जी का जीवन सादगी, ईमानदारी और राष्ट्रभक्ति का अनुपम उदाहरण है। उन्होंने देश को “जय जवान, जय किसान” का अमर नारा दिया, जिसने देशवासियों में आत्मविश्वास और आत्मनिर्भरता की भावना का संचार किया। शास्त्री जी ने अपने कर्म से यह सिद्ध किया कि सच्चा नेतृत्व विनम्रता, निष्ठा और जनसेवा में निहित होता है। जिलाधिकारी द्वारा उनके जीवन, व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर विस्तारपूर्वक प्रकाश डाला गया और सभी को उनसे प्रेरणा लेने का आह्वान किया गया। उन्होंने कहा इस अवसर पर हम सभी यह संकल्प लें कि हम गांधी जी और शास्त्री जी के विचारों को अपने आचरण और कार्यों में उतारेंगे तथा स्वच्छ, समरस, आत्मनिर्भर और सशक्त भारत के निर्माण में अपना सक्रिय योगदान देंगे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी ने विकास भवन सभागार में अपने विचार व्यक्त किए। इसके साथ ही अन्य सभी शासकीय कार्यालयों, विद्यालयों में गांधी जयंती मनायी गयी। कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व , अपर जिलाधिकारी न्यायिक, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला पंचायत राज अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी, जिला आबकारी अधिकारी सहित कलेक्ट्रेट एवं विकास भवन के अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो