Kasganj news एडीजी आगरा जोन, आगरा द्वारा पुलिस लाइन मे स्थिति फैमिली ग्राउण्ड व चिल्ड्रेन पार्क का फीता काटकर किया उद्धाटन ।

Oct 1, 2025 - 19:26
Oct 1, 2025 - 19:33
 0  2
Kasganj news एडीजी आगरा जोन, आगरा द्वारा पुलिस लाइन मे स्थिति फैमिली ग्राउण्ड व चिल्ड्रेन पार्क का फीता काटकर किया उद्धाटन ।

मिशन शक्ति अभियान 5.0 के तहत एडीजी आगरा जोन, आगरा द्वारा पुलिस लाइन कासगंज स्थित किसलय/ पालना गृह एवं फैमिली ग्राउण्ड स्थित चिल्ड्रैन पार्क का फीता काटकर किया गया उद्धाटन । थाना कोतवाली कासगंज पर मिशन शक्ति अभियान के सम्बन्ध में आमजन के साथ गोष्ठी आयोजित कर अभियान के प्रमुख उद्देश्यों से अवगत कराते हुए अभियान को सफल बनाने हेतु संवाद किया गया । कासगंज दिनाँक 01-10-2025 को अपर पुलिस महानिदेशक आगरा जोन, आगरा श्रीमती अनुपम कुलश्रेष्ठ द्वारा मा0 मुख्यमंत्री जी, उ0प्र0 द्वारा प्रदेश की महिलाओं/ बालिकाओं की सुरक्षा, सम्मान एवं स्वावलंबन हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान मिशन शक्ति फेज 5.0 के क्रम में पुलिस लाइन कासगंज स्थित किसलय/पालना गृह एवं चिल्ड्रैन पार्क का फीता काटकर उद्धाटन किया गया । इस दौरान महोदया द्वारा किसलय का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं की सराहना करते हुए बताया गया कि इससे उन महिला पुलिसकर्मियों को काफी सहूलियत मिलेगी जिनके छोटे-छोटे बच्चे हैं, जिन्हें महिला कर्मियों द्वारा ड्यूटी पर साथ ले जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है, उद्धाटन के दौरान महोदया द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के साथ वार्ता कर उनके लिए बनाये गये चिल्ड्रैन पार्क का भ्रमण कर पुलिस लाइन प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया । तत्पश्यात महोदया द्वारा थाना कोतवाली कासगंज पहुँचकर सोरों गेट स्थित पिंक बूथ एवं कोतवाली पर नवस्थापित मिशन शक्ति केन्द्र का निरीक्षण किया गया तथा वहाँ उपस्थित आमजन को उ0प्र0 शासन द्वारा चलाये जा रहे मिशन शक्ति अभियान के तहत महिलाओं एवं बालिकाओं में व्यवहारिक परिवर्तन लाए जाने हेतु उनकी की सुरक्षा, सम्मान, स्वस्थ्य रिलेशनसिप एवं महिलाओं की सुरक्षा सहायता हेतु निर्मित न्यायिक कानूनों का दुरुपयोग एवं झूठे मुकदमों के परिणाम, साइबर हिंसा, प्रेम सम्बन्धों में घर से पलायन एवं सोशल मीडिया प्लेटफार्मों का सतर्कता एवं सावधानी से प्रयोग किये जाने व किसी अपराध का बोध होने पर बिना संकोच स्थानीय थाना पर अपनी बात या शिकायत करने से सम्बन्धित बिन्दुओं को इंगित करते हुए विस्तार से उनकी जानकारी दी गई, साथ ही सरकार द्वारा महिलाओं और बालिकाओं के सशक्तिकरण और कल्याण के लिए चलाई जा रही विभिन्न हेल्पलाइन नम्बरों एवं कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया इस अवसर पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अलीगढ़, परिक्षेत्र अलीगढ़  प्रभाकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक कासगंज अंकिता शर्मा, अपर पुलिस अधीक्षक कासगंज  सुशील कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन/ सहावर  शाहिदा नसरीन, क्षेत्राधिकारी नगर  आँचल चौहान, क्षेत्राधिकारी यातायात/क्राइम  अमित कुमार एवं अन्य अधिकारी/ कर्मचारीगण आदि उपस्थित रहे ।

Sunil Kumar ब्यूरो चीफ ,कासगंज सुराग ब्यूरो