Kasganj news कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या पूजन, अन्नप्राशन एवं गोदभराई के कार्यक्रम का किया गया आयोजन
जनप्रतिनिधियों एवं जिलाधिकारी, मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में मिशन शक्ति 5.0 अभियान के तहत कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या पूजन,अन्नप्राशन एवं गोदभराई का कार्यक्रम आयोजित किया गया। स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अंतर्गत कलेक्ट्रेट सभागार में कन्या पूजन, अन्नप्राशन एवं गोदभराई के कार्यक्रम का किया गया आयोजन
कासगंज 30 सितम्बर 2025- मा0 सदर विधायक देवेंद्र सिंह राजपूत, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती रत्नेश कश्यप की अध्यक्षता में जिलाधिकारी प्रणय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी सचिन की उपस्थिति में 8वां राष्ट्रीय पोषण माह-2025 एवं स्वस्थ नारी सशक्त परिवार अभियान के अन्तर्गत पोषण पुनर्वास केन्द्र में कन्यापूजन, अन्नप्राशन एवं गोदभराई के कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग एवं महिला कल्याण विभाग द्वारा शारदीय नवरात्रि के शुभ अवसर पर यह कलेक्ट्रेट रुद्राक्ष सभागार, कासगंज में दिनांक 01.10.2025 आयोजित किया गया। जिसमें 5 बच्चे जो 06 माह पूर्ण कर चूके हों और जीवन में प्रथम बार आहार ग्रहण करने का संस्कार (अन्नप्राशन) कराया गया। इसी प्रकार 5 गर्भवती महिलाओं की गोदभराई एवं 21 कन्याओं का कन्या पूजन एवं कन्या भोज कराया गया, जिसमें उन्हें भोजन, मिष्ठान, फल और उपहार/खिलौने सहित आदि से सम्मानित किया गया। माननीय सदर विधायक ने कहा कि हमारी सरकार ने महिला सशक्तिकरण योजना चालू की है बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना चालू की है हर क्षेत्र में हर पंचायत में इज्जत घर बनवाए हैं उन्होंने काफ़ी भारतीय जनता पार्टी की योजनाओं की जानकारी दी। जिला पंचायत अध्यक्ष ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की परिकल्पना है कि विकसित राज्य की सही बेटियां आगे बढ़कर विकसित देश बनाएंगी। सभी मातायें बहने और भाइयों से अनुरोध है कि अपनी बेटियों को अपने पैरों पर खड़ा करके विदा करना। जिलाधिकारी ने कहा जिला स्तरीय प्रोग्राम में माननीय जनप्रतिनिधियों माताएं बहने, नवजात शिशुओं ने आकर कार्यक्रम को सफल बनाया है। और अपना सहयोग दिया है उन्होंने कहा कि जनपद मैं पहली बार यह कार्यक्रम हुआ है माननीय मुख्यमंत्री जी की उपस्थिति में गोरखपुर में हर वर्ष कन्याओं का पूजन करते आ रहे हैं। और सभी लोग अष्टमी का पूजन अपने घर पर करते हैं। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी गतिविधियों में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। जिलाधिकारी ने कहा कि मात्र शक्ति का उदाहरण है जनपद स्तरीय अधिकारी अंत में जिलाधिकारी महोदय ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर उपजिलधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, जिलापूर्ति अधिकारी, जिला कार्यकम अधिकारी, बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकायें तथा डी०सी०, बी०सी० कार्यक्रम के सफल आयोजन में उपस्थित रहे।





