Mainpuri News : शीतला माता मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़, सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
शीतला माता मंदिर पर भक्तों की उमड़ी भीड़, सीओ ने सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा
मैनपुरी ( अजय किशोर) । शारदीय नवरात्रि की अष्टमी के पावन अवसर पर मैनपुरी के ऐतिहासिक शीतला माता मंदिर में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा। मां शीतला देवी के दर्शन और पूजन के लिए श्रद्धालुओं की लंबी कतारें लगी रहीं। इस दौरान, सुरक्षा और व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल तैनात रहा, जिसका जायजा स्वयं सीओ सीटी संतोष कुमार ने लिया। नवरात्रि के आठवें दिन, जिसे दुर्गा अष्टमी भी कहते हैं, मां दुर्गा के महागौरी स्वरूप की पूजा की जाती है। हालांकि, मैनपुरी में स्थित प्राचीन शीतला माता मंदिर में अष्टमी के अवसर पर विशेष भीड़ देखने को मिली। मान्यता है कि यह मंदिर मनोकामनाएं पूरी करता है और विशेष रूप से चेचक और खसरा जैसे रोगों से मुक्ति दिलाता है।
सुबह से ही महिला, पुरुष और बच्चों सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे और माता रानी के जयकारे लगाते हुए पूजा-अर्चना की। भक्तों ने माता को चुनरी, नारियल और प्रसाद अर्पित कर परिवार की सुख-शांति की कामना की। मंदिर में उमड़ी भारी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम किए थे। सीओ सीटी संतोष कुमार ने स्वयं मंदिर परिसर का दौरा किया और सुरक्षा व्यवस्था का बारीकी से निरीक्षण किया। उन्होंने भीड़ नियंत्रण, यातायात प्रबंधन और महिला सुरक्षा के लिए तैनात महिला पुलिसकर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने सुनिश्चित किया कि श्रद्धालुओं को सुगमता से दर्शन हो सकें और किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले। मंदिर के आसपास और परिसर के भीतर पुलिसकर्मी लगातार गश्त करते रहे, जिससे पूरा माहौल भक्तिमय होने के साथ-साथ सुरक्षित भी बना रहा। मंदिर समिति ने भी पुलिस-प्रशासन के साथ मिलकर व्यवस्था बनाने में सहयोग किया। शीतला माता मंदिर पर श्रद्धालुओं की भीड़ देर शाम तक बनी रही।





