मिशन शक्ति 5.0 अभियान: के तहत पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाले गुमशुदा भाई-बहन
मिशन शक्ति 5.0 अभियान: के तहत पुलिस ने 24 घंटे में ढूंढ निकाले गुमशुदा भाई-बहन
अलीगढ़ । मिशन शक्ति फेज 5.0 जागरूकता अभियान के अंतर्गत अलीगढ़ पुलिस ने मानवीय संवेदनाओं का परिचय देते हुए एक बड़ी सफलता हासिल की। लगभग एक माह से अपने माता-पिता से बिछड़ी 08 वर्षीय बच्ची रेचल और उसका 05 वर्षीय मूक-बधिर भाई राहुल को पुलिस ने 24 घंटे के भीतर खोज निकाला और सकुशल उनके परिजनों से मिलवा दिया। 28 सितम्बर को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अलीगढ़ द्वारा मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत सखी वन स्टॉप सेंटर का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान पता चला कि बच्ची रेचल यहां पर पिछले एक माह से रह रही थी। बच्ची और उसके छोटे भाई को थाना जीआरपी द्वारा 28 अगस्त को यहां दाखिल कराया गया था, लेकिन उनसे परिजनों के संबंध में कोई जानकारी नहीं मिल पाई थी।
नियमानुसार राहुल को शेल्टर होम, ताला नगरी भेजा गया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर पुलिस उपाधीक्षक (कार्यालय) श्रीमती सर्जना सिंह को दोनों बच्चों के परिजनों का पता लगाने की जिम्मेदारी सौंपी गई। पुलिस अधीक्षक नगर श्री मृगांक शेखर पाठक, पुलिस अधीक्षक अपराध श्रीमती ममता कुरील, क्षेत्राधिकारी नगर तृतीय श्री सर्वम सिंह के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम ने सिटी कंट्रोल रूम के माध्यम से पड़ोसी जनपदों से संपर्क साधा। इसी क्रम में बदायूँ पुलिस की मदद से दोनों बच्चों के पिता महेन्द्र पुत्र रघुवीर सिंह (निवासी थाना जरीफनगर, जिला बदायूँ) का पता लगा लिया गया। पिता महेन्द्र, जो भट्टे पर मजदूरी करते हैं, को अलीगढ़ बुलाया गया और नियमानुसार बाल कल्याण समिति के समक्ष प्रस्तुत करने के बाद बच्चों की सुपुर्दगी उन्हें दी जाएगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बच्चों को सकुशल उनके परिजनों तक पहुंचाने वाली टीम की सराहना करते हुए मिशन शक्ति के तहत 25,000 नगद पुरस्कार देने की घोषणा की।





