फ़र्रुख़ाबाद पहुंचे आईजी जोन मिशन शक्ति 5.0 को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
फ़र्रुख़ाबाद पहुंचे आईजी जोन मिशन शक्ति 5.0 को लेकर अधिकारियों को दिए दिशा-निर्देश
फतेहगढ़/फर्रुख़ाबाद। कानपुर रेंज के पुलिस उपमहानिरीक्षक (आईजी) श्री हरीश चन्द्र ने सोमवार को फतेहगढ़ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने पुलिस अधीक्षक आरती सिंह की उपस्थिति में पुलिस लाइन सभागार में जनपद के सभी थाना/कोतवाली प्रभारियों, मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी, महिला कर्मियों और एंटी रोमियो टीम को मिशन शक्ति 5.0 अभियान के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए निर्देश दिए। उन्होंने मिशन के उद्देश्यों की विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि महिलाओं और बच्चियों की सुरक्षा, सम्मान और आत्मनिर्भरता सुनिश्चित करना पुलिस की प्राथमिक जिम्मेदारी है। इस दिशा में कोई भी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
आईजी ने कानून-व्यवस्था की समीक्षा करते हुए सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में सतर्कता बढ़ाने और अपराध नियंत्रण के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए। उन्होंने मिशन शक्ति के अंतर्गत जागरूकता कार्यक्रमों को और तेज करने की बात भी कही। इस अवसर पर एसपी आरती सिंह ने भी सभी अधिकारियों और कर्मचारियों से मिशन शक्ति को गंभीरता से लेने और महिलाओं की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का आह्वान किया।





