बेटियों को सशक्त बनाने की मिसाल बनीं रुचि भारद्वाज, बनीं एक दिन की प्राचार्य
बेटियों को सशक्त बनाने की मिसाल बनीं रुचि भारद्वाज, बनीं एक दिन की प्राचार्य
मेडिकल कॉलेज, एटा में मिशन शक्ति अभियान के तहत आयोजित हुआ प्रेरणादायक कार्यक्रम
एटा। जिलाधिकारी प्रेम रंजन सिंह के निर्देशन में *मिशन शक्ति अभियान* एवं *सेवा पखवाड़ा* के तहत दिनांक 27 सितंबर 2025 को मेडिकल कॉलेज, एटा में *स्वस्थ नारी - सशक्त परिवार* कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बेटियों को आत्मविश्वास व नेतृत्व क्षमता से सशक्त करने के उद्देश्य से एक सराहनीय पहल की गई। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. बलवीर सिंह द्वारा एमबीबीएस 2021 बैच की छात्रा **रुचि भारद्वाज** को फूलों का गुलदस्ता भेंट कर सम्मानपूर्वक **एक दिन के लिए प्राचार्य** की कुर्सी पर बैठाया गया। यह कदम महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक प्रेरणास्पद प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।
कार्यक्रम के दौरान रुचि भारद्वाज ने कॉलेज के हॉस्टल, मैस, कक्षाओं एवं अस्पताल से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर समीक्षा की और छात्रों की समस्याओं को जानने के बाद अपने सुझाव भी प्रस्तुत किए। डॉ. बलवीर सिंह ने छात्रा द्वारा दिए गए रचनात्मक सुझावों को सराहते हुए उन पर शीघ्र कार्यवाही करने की बात कही। इस अवसर पर डॉ. विवेक पाराशर, डॉ. अरुण कुमार, डॉ. मंन्जेश कुमार, डॉ. मंजरी कुमारी, डॉ. सुमित यादव सहित समस्त संकाय अध्यक्ष, सदस्यगण, एमबीबीएस के छात्र-छात्राएं एवं अन्य कर्मचारीगण उपस्थित रहे। कार्यक्रम ने यह स्पष्ट संदेश दिया कि बेटियाँ नेतृत्व की भूमिका में भी पूरी दक्षता और संवेदनशीलता के साथ निर्णय लेने की क्षमता रखती हैं। इस पहल ने न केवल छात्रा रुचि भारद्वाज को एक मंच दिया, बल्कि अन्य छात्राओं को भी प्रेरित किया है कि वे आगे बढ़कर नेतृत्व करें और समाज के विकास में भागीदार बनें।





