मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने सीखा आत्मविश्वास और सुरक्षा का पाठ

Sep 27, 2025 - 21:50
 0  4
मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने सीखा आत्मविश्वास और सुरक्षा का पाठ

मिशन शक्ति के तहत छात्राओं ने सीखा आत्मविश्वास और सुरक्षा का पाठ

अलीगढ़। मिशन शक्ति कार्यक्रम के अंतर्गत जिले के विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं को नारी सुरक्षा, आत्मरक्षा एवं विधिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के लिए थानों व चौकियों का भ्रमण कराया गया। इस अवसर पर छात्राओं को थाना व पुलिस प्रशासन की कार्यप्रणाली से परिचित कराया गया। उच्च प्राथमिक विद्यालय सिकंदरपुर कोटा, कंपोजिट विद्यालय पडका, पीएम श्री कंपोजिट विद्यालय कदौली अतरौली, कंपोजिट विद्यालय मुजफ्फरा, उच्च प्राथमिक विद्यालय बहरामपुर, पीएम श्री कजरौठ, केजीबीवी सुजानपुर खैर सहित अनेक विद्यालयों की बालिकाओं ने भ्रमण में भाग लिया।

छात्रा यशोदा, भावना, चांदनी सहित कई छात्राओं को एक दिन का थाना प्रभारी, एसएचओ बनाकर मुकदमों के निस्तारण एवं एफआईआर दर्ज करने की प्रक्रिया से अवगत कराया गया। छात्राओं ने साइबर क्राइम, महिला सुरक्षा कानून, गिरफ्तारी की प्रक्रिया व आत्मरक्षा संबंधी प्रशिक्षण की उपयोगी जानकारियाँ प्राप्त कीं।पुलिस अधिकारियों एवं कांस्टेबल दीपा ने आत्मीयता से छात्राओं की जिज्ञासाओं का समाधान किया। कार्यक्रम में जलपान की व्यवस्था भी की गई, जिससे बालिकाएँ सहज एवं व्यवहारिक वातावरण में सीख हासिल कर सकीं। इस अवसर पर एआरपी नोडल रुचि गुप्ता, पीसी शर्मा, दानवीर सिंह, सूरज सिंह व अजीत पाल सिंह सहित विभिन्न शिक्षकों व अधिकारियों का विशेष सहयोग रहा। यह आयोजन छात्राओं के लिए न केवल जानकारीपूर्ण रहा, बल्कि उनमें आत्मविश्वास, जागरूकता और सुरक्षा की नई प्रेरणा का संचार भी हुआ। सचमुच, मिशन शक्ति ने बालिकाओं की स्मृतियों में आज का दिन अविस्मरणीय बना दिया।