नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

Sep 18, 2023 - 20:51
 0  19
नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन
Follow:

नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित कर मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन

 कायमगंज/ फर्रुखाबाद विधानसभा क्षेत्र कायमगंज के गांव उलियापुर में भाजपा नेत्री डॉ०मिथिलेश अग्रवाल के निर्देशन में , उन्हीं के स्वामित्व वाले अस्पताल द्वारा नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर मेला का आयोजन किया गया । शिविर में आए 128 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया । साथ ही उन्हें दवाइयां भी उपलब्ध कराई गई ।

 शिविर आयोजन अवसर पर मोदी के जन्मदिन की खुशी में पीएम के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए मंदिर में पूजा अर्चना की गई । इस अवसर पर डॉ० मिथिलेश अग्रवाल ने शिविर में आए हुए ग्रामीण तथा मरीजों की कुशल – क्षेम पूछी ।

 स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जिन मरीजों को उपचार की अधिक आवश्यकता थी । उन्हें डॉक्टर मंगल पांडे के द्वारा उपचार करने के लिए अस्पताल रेफर कर दिया गया । शिविर में आए सभी मरीजों का परीक्षण डॉक्टर शिवम त्रिपाठी ने किया तथा दवाइयां भी वितरित की । स्वास्थ्य मेले में ग्राम उलियापुर लालपुर याहियापुर पट्टिया चिलौली आदि ग्रामों के लोगों ने आकर स्वास्थ्य परीक्षण करा – कर , दवाइयां प्राप्त की । अधिकांश मरीज सर्दी जुकाम सिर दर्द पेट दर्द हड्डी रोग बीपी शुगर आदि के आए ।

स्वास्थ्य मेला शिविर में पूर्व विधायक अमर सिंह खटीक, मनोज गंगवार, रूपलाल राठौर , मोहित रस्तोगी, श्रीकांत ,नीरज कुमार, नितिन गंगवार ,विमलेश सक्सेना आदि संभ्रान्त जन एवं ग्रामीण उपस्थित रहे ।