उपभोक्ताओं को जल्द लाभ दिलाने के लिए CDO नेहा बंधु सख्त
उपभोक्ताओं को जल्द लाभ दिलाने के लिए CDO नेहा बंधु सख्त
मैनपुरी (अजय किशोर) पी.एम. सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना की समीक्षा के दौरान मुख्य विकास अधिकारी नेहा बंधु ने जिला अग्रणी प्रबन्धक को उपभोक्ताओं के बैंक लोन के सम्बन्ध में शीघ्र नियमानुसार बैंक लोन करायें जाने के निर्देश दिये। उन्होने अधिशाषी अभियंता विद्युत से कहा कि बिजली बिल का समय से निर्गमन, संशोधन शीघ्र निस्तारित कराया जाये एवं ऑनग्रिड सोलर पावर प्लाण्ट स्थापना के उपरान्त कमीशनिंग रिपोर्ट एवं स्मार्ट मीटर स्थापना कराकर कॉन्फिगर शीघ्र करायें जिससे उपभोक्ताओं को विद्युत बिल में बचत का लाभ ससमय मिल सके।
उन्होने उपस्थित पी.एम. सूर्यघर के इम्पेनल्ड वैण्डर्स को लोन के साथ-साथ जनपद, प्रदेश स्तर पर सोलर पैनल, इन्वर्टर की उपलब्धता से सम्बन्धित समस्या से सम्बन्धित जानकारी करने पर उपस्थित वैण्डर्स द्वारा अवगत कराया कि सोलर पैनल एवं इन्वर्टर पर्याप्त रूप से उपलब्ध है। उन्होने परियोजना अधिकारी नेडा को निर्देशित करते हुये कहा कि पी.एम. सूर्यघर योजना का प्रसार-प्रचार करायें साथ ही योजना में सोलर पैनल की स्थापना के कार्य में तेजी लाना सुनिश्चित करें। बैठक में परियोजना अधिकारी नेडा रामानन्द, अग्रणी जिला प्रबन्धक रामचन्द्र शाहा, पी.एन.बी. प्रबन्धक संजय पाण्डेय, अधिशासी अभियन्ता विद्युत ए.के. वर्मा, अधिशासी अभियन्ता मीटर्स, उप खंड अधिकारी विद्युत, अधिकृत वैण्डर्स आदि उपस्थित रहे।





