Kasganj News : राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

Sep 24, 2025 - 22:11
 0  1
Kasganj News : राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

राज्य स्तरीय जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का हुआ उद्घाटन

कासगंज। खेल निदेशालय एवं उप्र कबड्डी संघ के समन्वय से राज्य स्तरीय समन्वय सब जूनियर बालिका कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन 24 सितंबर से 26 सितंबर तक स्पोर्ट्स स्टेडियम सोरों जी में किया जाएगा। उक्त प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि सदर विधायक देवेंद्र राजपूत एवं विशिष्ट अतिथि विधायक अमांपुर हरिओम वर्मा, महासचिव उप्र कबड्डी संघ राजेश कुमार एवं क्रीड़ा अधिकारी बदायूं अमित रिछारिया ने किया। प्रतियोगिता में अलीगढ़, आगरा, सहारनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, वाराणसी, अयोध्या, चित्रकूट, देवीपाटन, बस्ती, आजमगढ़, मिर्जापुर एवं गोरखपुर सहित 17 मंडलों एवं आगरा छात्रावास टीम सहित कुल 18 टीम प्रतिभाग कर रही हैं।

 पहले दिन हुए लीग मैच में लखनऊ, आजमगढ़, कानपुर, देवीपाटन, मेरठ एवं सहारनपुर की टीमों ने विजय हासिल की। प्रतियोगिता में संचालन उप क्रीड़ा अधिकारी हरफूल सिंह द्वारा किया गया। निर्णायक के रूप में सुरेश कुमार सिंह, मो.अकरम, सत्येंद्र कुमार, रामपाल, कु. अंजनी वर्मा, विनोद यादव, देवेंद्र यादव, पी. के. पांडे, प्रांजल पटेल, अनूप सिंह, कु.क्षमा शर्मा, अनिल कुमार, हूब लाल, कु.राजश्री, संजय कुमार पाल, शराफत अली, कु. पुष्पा यादव, प्रेम सिंह यादव एवं जितेंद्र कुमार नगर मौजूद रहे। इस अवसर पर विजय लक्ष्मी सहायक प्रशिक्षक आगरा, राजेंद्र कुमार, यादराम, अजयपाल सिंह, मुनेश कुमार, दीनदयाल, पुष्पेंद्र सिंह, देवेंद्र सिंह, फुरकान अली, ब्रजेश यादव, नरेंद्र कुमार, शिल्पी, मुन्नालाल, राजकुमार, राकेश कुमार, डॉ जय सिंह, डॉ अर्जुन सिंह, राजाबाबू आदि उपस्थित रहे।