सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर अश्लील फोटो अपलोड करने वाला युवक गिरफ्तार
फर्रुखाबाद । कादरी गेट थाना क्षेत्र के लाल गेट निवासी एक महिला ने हरदोई जिले के थाना पाली क्षेत्र के साजनपुर निवासी अभिषेक मिश्रा पुत्र विपिन कुमार पर सोशल मीडिया के माध्यम से बदनाम करने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगाया है। पीड़िता का आरोप है कि आरोपी ने उसकी इंस्टाग्राम आईडी देखकर उसके नाम और फोटो से फर्जी आईडी बनाई। इसके बाद महिला और उसके परिजनों की तस्वीरों पर अभद्र व अश्लील टिप्पणियां करते हुए उन्हें एडिट कर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पीड़िता का कहना है कि कई बार साइबर क्राइम सेल और थाने में शिकायत दर्ज कराने के बावजूद कार्रवाई नहीं हुई। इसी बीच बीते दिनों रात 9 बजे आरोपी जबरन उसके घर घुस आया और जान से मारने की धमकी देकर भाग गया।
घटना की जानकारी 112 डायल पर दी गई, लेकिन पुलिस पहुंचने से पहले वह फरार हो गया। जब पीड़िता ने कलेक्ट्रेट परिसर में आरोपी की पहचान कर पुलिस को सूचना दी तो आरोपी ने वहीं महिला के साथ मारपीट शुरू कर दी। बीच-बचाव में आए महिला के रिश्तेदार भी घायल हो गए। पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के बजाय उसके रिश्तेदारों को ही धारा 151 के तहत हिरासत में लेकर चालान कर दिया। मामले में पीड़िता ने न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पूरे प्रकरण की जांच कराई जा रही है और आरोपी के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।





