चित्रगुप्त जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक नियुक्त
चित्रगुप्त जयंती समारोह की तैयारियों को लेकर बैठक, विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए संयोजक नियुक्त
मैनपुरी। (अजय किशोर) मैनपुरी के मोहल्ला छपट्टी स्थित द्वारिका माई के प्रांगण में रविवार को भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती समारोह के लिए एक महत्वपूर्ण बैठक हुई। कायस्थ महासभा के अध्यक्ष, एडवोकेट राजीव कुमार कुलश्रेष्ठ के भवन में आयोजित इस बैठक की अध्यक्षता डॉ. चंद्रमोहन ने की। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य आगामी भगवान श्री चित्रगुप्त जयंती के अवसर पर होने वाली प्रतियोगिताओं और कार्यक्रमों को शानदार तरीके से आयोजित करने पर चर्चा करना था। बैठक में विभिन्न प्रतियोगिताओं के लिए नियुक्त संयोजकों को दिशा-निर्देश दिए गए। प्रतियोगिताओं से जुड़े महत्वपूर्ण निर्देश: * डॉ. जितेंद्र सक्सेना ने प्रतियोगियों से समय का विशेष ध्यान रखने और प्रतियोगिता के दौरान अपनी रसीद साथ लाने की अपील की।
* डॉ. सूर्यमोहन ने कहा कि बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए अभिभावकों को भी प्रतियोगिता के समय उपस्थित रहना चाहिए। * प्रमोद सक्सेना ने बताया कि सभी प्रतियोगिताएं श्री चित्रगुप्त महाविद्यालय (नवीन भवन) मदार गेट परिसर में होंगी। विभिन्न प्रतियोगिताओं के संयोजक: कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए निम्नलिखित व्यक्तियों को अलग-अलग प्रतियोगिताओं की जिम्मेदारी सौंपी गई: * हिंदी सुलेख: अरुणा जौहरी * अंग्रेजी सुलेख: सारिका सक्सेना * रंगोली: पूजा कुलश्रेष्ठ * शतरंज: आकाश जौहरी * निबंध: शोभा हजेला * सुगम संगीत: अंकिता सक्सेना * क्विज: डॉ. नूपुर सिन्हा * कला: नेहा सक्सेना और शिखा सक्सेना * मेहंदी: अंजना सक्सेना * कैम: मृदुल रायजादा * सामान्य ज्ञान: हर्षवर्धन * नृत्य: शिखा सक्सेना (पूजा) * महिला लोकगीत और भजन: निहारिका प्रधान * क्रिकेट: अमित जौहरी * फैंसी शो: नेहा सक्सेना और अंशिका सक्सेना इसके अतिरिक्त, कुसुम श्रीवास्तव को प्रतियोगिता प्रभारी और राजू रंगशाला को कार्यक्रम प्रभारी नियुक्त किया गया। बैठक का संचालन प्रमोद सक्सेना ने किया और एडवोकेट विकास नंदन कुलश्रेष्ठ ने सभी का धन्यवाद किया। इस बैठक में एडवोकेट राजीव कुलश्रेष्ठ, डॉ. चंद्रमोहन सक्सेना, डॉ. जितेंद्र सक्सेना, डॉ. सूर्यमोहन सक्सेना, शोभा हजेला, कुसुम श्रीवास्तव, अंजना सक्सेना, मृदुल कुमार कुलश्रेष्ठ, अमित जौहरी और रजत सक्सेना सहित कई अन्य संयोजक भी मौजूद रहे।





